/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/lucknow-accident-2025-07-19-14-59-51.jpg)
सड़क हादसे में महिला की मौत ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रक और डम्पर की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। घायल ट्रक चालक और एक महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
ट्रक और डम्पर में पहले हुई टक्कर
थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मोहद्दीनपुर गांव के पास किसान पथ पर ट्रक और डम्पर की टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ट्रक (यूपी 93 बीटी 5096) का चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था और नियंत्रण खोकर सड़क किनारे खड़े डम्पर से टकरा गया। घटना में सफाई का काम कर रही मोहनलालगंज के शिवधारा निवासी रजनी (40) की मौत हो गई। वहीं, हादसे में कानपुर देहात निवासी ट्रक चालक राजेश और मोहनलालगंज निवासी महिला संगीता घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए भेजा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हादसे के समय पति भी मौके पर था मौजूद
पुलिस के अनुसार मृजका रजनी के पति की कुछ साल पहले मौत को गई थी। ऐसे में वह बनवारी के साथ दूसरी शादी की थी। बनवारी भी सफाई कर्मी है। घटना के समय वह भी मौके पर मौजूद था। रजनी सड़क पर सफाई करने का काम कर रही थी कि अचानक हादसा हो गया और और रजनी की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई। जिस ट्रक से हादसा हुआ है वह कानपुर की तरफ से आ रहा था।
यह भी पढ़े : Crime News: अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख की मादक सामग्री बरामद
यह भी पढ़ें: Crime News: क्लासरूम में अचानक बेहोश होकर गिरी छात्रा, मौत