/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/lucknow-helmet-seatbelt-drive-2025-07-19-08-32-44.jpg)
दो दिसवीय चेकिंग अभियान आज से।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । यदि आप आज और कल अपने वाहन से लखनऊ की सड़कों पर निकल रहे हैं, तो कृपया सीट बेल्ट लगाना और हेलमेट पहनना न भूलें, अन्यथा भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। परिवहन आयुक्त बी.एन. सिंह के निर्देश पर दो दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत लखनऊ शहर के अलग-अलग प्रमुख चौराहों पर कड़ी निगरानी और चेकिंग की जाएगी।
सड़क हादसों को रोकने के लिए उठाया जा रहा कदम
इस विशेष अभियान का मकसद सड़कों पर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और गंभीर चोटों को रोका जा सके। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना और बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाना कानून का उल्लंघन है, जिससे अब कोई रियायत नहीं मिलेगी।परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की अपील है कि सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें और अपने जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। यह अभियान केवल दंडात्मक नहीं, बल्कि जनजागरूकता के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है।
नौ टीमें अलग- अलग चौराहों पर चलाएंगी चेकिंग अभियान
परिवहन आयुक्त बीएन सिंह के निर्देश पर इन दों दिनों तक सीट बेल्ट और हेल्मेट चेकिंग अभियान की रणनीति बनाई गई है। इस बाबत आरटीओ प्रवर्तन लखनऊ संभाग प्रभात पांडेय ने जानकारी दी कि इसके तहत हमारे पीटीओ प्रवर्तन अधिकारियों की कुल नौ टीमें लखनऊ शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर सीट बेल्ट व हेल्मेट चेकिंग अभियान की कमान संभालेंगी।
अभियान रोजाना सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा
पीटीओ मनोज भारद्वाज, शैहयर किदवई व एमए अहमद इन दो दिनों में क्रमश: 1090 चौराहा व इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा जानकीपुरम, पीटीओ आभा त्रिपाठी,खेमानंद पांडेय हुसड़ियां चौराहा, घंटाघर चौक एरिया, पीटीओ अनीता वर्मा, डॉ. कौशलेंद्र यादव मड़ियांव व महानगर चौराहा, गोल मार्केट चौराहा एरिया, पीटीओ एसपी देव व रेहाना बानो अवध चौराहा और दूसरे दिन बंगला बाजार चौराहा आशियाना में चेकिंग अभियान की कार्रवाई को अंजाम देंगे। अभियान निर्धारित स्थल से रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चलाया जायेगा।
यह भी पढ़े : Crime News: अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख की मादक सामग्री बरामद
यह भी पढ़ें: Crime News: क्लासरूम में अचानक बेहोश होकर गिरी छात्रा, मौत