Advertisment

कोराना पॉजिटिव बच्चे की हालत गंभीर, SGPGI में चल रहा इलाज, लखनऊ में इतने लोग हुए संक्रमित

सीतापुर के बिसवां ब्लॉक के एलिया गांव निवासी कोरोना संक्रमित बच्चे को पीलिया सहित कई गंभीर बीमारियां हैं। हालत गंभीर होने पर उसे एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

author-image
Deepak Yadav
covid positive child condition critical

कोराना पॉजिटिव बच्चे की हालत गंभीर Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता यूपी की राजधानी लखनऊ को कोराना के मामले बढ़ने के साथ संक्रमित मरीजों की हालत गंभीर होने लगी है। अब नौबत अस्पताल में भर्ती करने तक आ गई है। इसी क्रम में कोरोना पॉजिटिव सीतापुर निवासी सात वर्षीय बच्चो की हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में भर्ती कराया गया है। जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। 

बच्चे को कई गंभीर बीमारियां

सीतापुर के बिसवां ब्लॉक के एलिया गांव का रहने वाले बच्चे को पीलिया सहित कई गंभीर बीमारियां हैं। उसकी तबीयत बिगड़ने पर तीन जून को सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। चार जून को उसकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालत गंभीर होने पर उसे एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

सिविल के डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के 45 वर्षीय फिजिशियन डॉक्टर को बीते चार दिनों से गले में खराश, बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत थी। एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आने पर उनका सैंपल आरटी-पीसीआर जांच के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) भेजा गया। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। फिलहाल डॉक्टर होम आइसोलेशन में हैं। उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य में कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।

लखनऊ में अभी तक नौ लोग कोरोना संक्रमित

लखनऊ में अब तक कुल 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें से 4 एक्टिव केस हैं। वहीं प्रदेश में 205 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 143 केस गौतमबुद्ध नगर और 35 गाजियाबाद से सामने आए हैं। सरकार ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी है।

कोरोना की पुष्टि सिर्फ RT-PCR से

Advertisment

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना संक्रमण की पुष्टि केवल RT-PCR जांच के आधार पर ही मानी जाएगी। एंटीजन जांच पॉजिटिव आने के बावजूद मरीजों को तब तक संक्रमित नहीं माना जाएगा, जब तक उनकी RT-PCR रिपोर्ट से इसकी पुष्टि न हो जाए।

यह भी पढ़ें- KGMU में बनेगा अत्याधुनिक डेटा साइंस सेंटर, ऐसे होगी सेहत की निगरानी

यह भी पढ़ें- गोसाईगंज में लगने वाले सैकड़ों साल पुराने मेले पर रोक, स्थानीय लोगों में आक्रोश

यह भी पढ़ें- बख्शे नहीं जाएंगे गरीबों की जमीन हड़पने वाले : सीएम योगी

Advertisment

यह भी पढ़ें- Electricity : मेट्रो सिटी में बिजली आपूर्ति कभी भी हो सकती है ठप, गाजीपुर इलाके में आज 5 घंटे बाधित रहेगी सप्लाई

Advertisment
Advertisment