/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/4s72pSWAhR866mcfYrUo.jpg)
सिविल में कोविड जांच शुरू, लोहिया में अब भी नहीं सुविधा Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है। हालांकि, शहर के सिविल, केजीएमयू, बलरामपुर और लोहिया समेत अन्य अस्पतालों में इस एडवाइजरी का पालन नहीं हो रहा है। इन अस्पतालों में रोजाना मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन कोई भी मास्क नहीं पहन रहा है। न ही सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है। इस लापरवाही से कोविड के मामले और बढ़ सकते हैं।
मरीज-स्टाफ बिना मास्क
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में बृहस्पतिवार कोरोना को लेकर जारी की गई एडवाजरी की खुलकर अनदेखी होती दिखी। अस्पताल परिसर में न तो मरीजों और न ही स्टाफ ने मास्क पहन रखा था। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी पूरी तरह से गायब था। दवा वितरण और पर्चा काउंटर पर लंबी कतारें लगी थीं, लेकिन वहां खड़े किसी भी व्यक्ति ने मास्क नहीं पहना था। सर्दी खांसी की समस्या होने पर सदर से आए इकबाल से जब पूछा कि मास्क क्यों नहीं पहना, तो उन्होंने कहा कि अस्पताल में तो किसी को भी मास्क लगाते नहीं देखा, इसलिए मैं भी नहीं लगाया।
सिविल में कोविड जांच शुरू
सिविल अस्पताल में कोरोना संक्रमण की जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है। मरीज की हालत को देखते हुए कोविड टेस्ट की सलाह दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि ओपीडी और वार्ड में भर्ती मरीजों में कोविड के लक्षण होने पर एंटीजन किट से सैंपल लेकर केजीएमयू भेजा जा रहा है। दूसरी ओर, लोहिया अस्पताल में अब भी कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि व्यवस्था जल्द शुरू की जाएगी
कोरोना लक्षण दिखें तो सतर्क रहें
डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि यदि कोरोना के कोई भी लक्षण नजर आएं तो उसे नजरअंदाज न करें। तुरंत जांच कराएं और भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूरी बनाए रखें। रिपोर्ट पॉजिटिव आने की स्थिति में बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें। उन्होंने यह भी सलाह दी कि बिना चिकित्सकीय परामर्श के कोई दवा न लें। संक्रमण से बचाव के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान दें और शरीर को हाइड्रेट रखें। साथ ही तरबूज, खरबूज, लीची जैसे मौसमी फलों का भरपूर सेवन करें। ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहे।
लखनऊ में कोरोना के पांच मरीज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि लखनऊ में अब तक पांच लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में गोमतीनगर विशालखंड का 20 वर्षीय युवक, त्रिवेणी नगर के 55 वर्षीय पुरुष, शारदानगर रुचिखंड की 53 वर्षीय महिला, आशियाना निवासी 60 वर्षीय पुरुष और डालीगंज की 78 वर्षीय वृद्धा शामिल हैं। फिलहाल सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है।
यह भी पढ़ें :Ayodhya News: योगी ने जन्मदिन पर भगवान श्रीराम के दरबार में लगाई हाजिरी
यह भी पढ़ें :Electricity Crisis : बिजली विभाग और नगर निगम के विवाद का खामियाजा भुगत रहे राजाजीपुरम के उपभोक्ता