Advertisment

Crime News : बकरीद को लेकर लखनऊ पुलिस की तैयारियां तेज , शांति समिति की बैठक में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील

बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए लखनऊ के मध्य और पश्चिमी जोन में पुलिस उपायुक्तों की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में धर्मगुरुओं, नगर निगम, बिजली-पानी विभाग व अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

author-image
Shishir Patel
एडिट
Photo

शांति समिति की बैठक करते हैं अधिकारी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।आगामी बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से लखनऊ पुलिस द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में लखनऊ कमिश्नरेट के मध्य और पश्चिमी जोन में पुलिस उपायुक्तों की अध्यक्षता में पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिकों, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग, व्यापार मंडल, मस्जिदों के इमाम व मुतवल्ली सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण व स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।

मध्य जोन की बैठक हसनगंज थाना परिसर में हुआ आयोजन

पुलिस उपायुक्त (मध्य) की अध्यक्षता में हसनगंज थाना परिसर में आयोजित बैठक में करीब 150 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। बैठक में त्योहार के दौरान अपराध नियंत्रण, साफ-सफाई, जल व विद्युत आपूर्ति, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने पर गहन चर्चा हुई। नगर निगम अधिकारियों को संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त कूड़ेदान लगाने, सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने व आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

सोशल मीडिया न डाले भ्रामक पोस्ट 

Advertisment

बिजली विभाग व जलकल विभाग को त्योहार के दिन निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया। सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक पोस्ट या अफवाह पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश देते हुए, सभी धार्मिक-सामाजिक संगठनों से प्रशासन को सहयोग देने की अपील की गई। उपस्थित अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के संपर्क नंबर साझा करते हुए कहा गया कि किसी भी असामान्य परिस्थिति में तत्काल समन्वय स्थापित किया जाए।

पश्चिमी जोन की बैठक ठाकुरगंज में हुई 

पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) की अध्यक्षता में ठाकुरगंज क्षेत्र में आयोजित पीस कमेटी बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी), एसीपी चौक, प्रभारी निरीक्षक (ठाकुरगंज), नगर निगम अधिकारी, इमाम, मुतवल्ली, व्यापारी व कुर्बानी से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।बैठक में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी से अपील की गई कि वे शांति व भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें। 

Advertisment

मस्जिदों, ईदगाहों और गली- मोहल्लों की हो विशेष सफाई 

नगर निगम को मस्जिदों, ईदगाहों और गली-मोहल्लों की विशेष सफाई, नालियों की सफाई व कीटनाशक छिड़काव सुनिश्चित करने को कहा गया।बिजली व जल आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने, पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती, ड्रोन कैमरों से निगरानी, सीसीटीवी के माध्यम से सतत निगरानी और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को लेकर भी योजनाएं साझा की गईं।स्थानीय लोगों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को भी गंभीरता से लिया गया और उनके समाधान का आश्वासन दिया गया।

यह भी पढ़ें : Crime News:आधी अधूरी जांच के बीच आरोपी IRS अफसर सिक्किम जोन से संबद्ध, पुलिस को अभी तक नहीं मिली सीसीटीवी फुटेज

Advertisment

यह भी पढ़ें : Electricity Crisis : बिजली विभाग और नगर निगम के विवाद का खामियाजा भुगत रहे राजाजीपुरम के उपभोक्ता

यह भी पढ़ें : Crime News : एडीजी के बेटे की पुलिस से झड़प पर अमिताभ ठाकुर ने मांगी निष्पक्ष जांच

Crime Lucknow hindi
Advertisment
Advertisment