/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/cdncwjNBb9gSMH01IG1t.jpg)
सिविल अस्पताल में भर्ती घायल एएसआई वीरेंद्र Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में शुक्रवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हजरतगंज स्थित नवल किशोर रोड पर स्थित सीबीआई कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति ने एएसआई वीरेंद्र पर धनुष-बाण से हमला कर दिया। हमलावर ने बाण को धनुष पर चढ़ाया और सीधे एएसआई के सीने पर उतार दिया। बाण एएसआई के सीने में गहराई तक धंस गया, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। तुरंत ही उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना पाकर कई वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना।
हमलावर के खंगाले जा रहे पुराने दस्तावेज
इस हमले की सूचना मिलते ही हजरतगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि हमलावर पूर्व में रेलवे विभाग में कार्यरत था और वर्ष 1993 में रेलवे में हुए एक ट्रैप केस में आरोपी था। उसी केस में कार्रवाई के बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। पुलिस के मुताबिक, यह वही पुराना मामला है। जिसमें सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी को लगता था कि उसकी बर्खास्तगी के पीछे एसआई वीरेंद्र की भूमिका रही थी, जिससे आक्रोश में आकर उसने हमला किया। पुलिस इस मामले को लेकर पुराने दस्तावेज खंगाल रही है, ताकि हमले की पृष्ठभूमि और हमलावर का अतीत पूरी तरह स्पष्ट हो सके।
हमलावर को पुलिस ने दबोचा
एसीपी हजरतगंज विकास कुमार जायसवाल के मुताबिक, एएसआई वीरेंद्र दोपहर में सीबीआई परिसर के गेट के पास खड़े थे। तभी अचानक एक तीर आकर उनके सीने में लग गया। जिससे वे वहीं गिर पड़े। पहले लोगों को लगा कि कोई बच्चा खेल रहा होगा, लेकिन उसी समय सामने से एक व्यक्ति भागता हुआ नजर आया। लोगों ने तुरंत पुलिस कर्मियों की मदद से उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। आरोपित युवक को गिरफ्तार पूछताछ की जा रही है। उसने अपना नाम दिनेश बताया है। उसके पास से धनुष और बाण बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- नहीं रहे राज्य सूचना आयुक्त गिरजेश चौधरी, दिल का दौरा पड़ने से निधन