/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/RAiCdvrFyWSRujFDW54M.jpg)
नहीं रहे राज्य सूचना आयुक्त गिरजेश चौधरी Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में राज्य सूचना आयुक्त, गिरजेश चौधरी 62 वर्ष का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। समारोह में हालत बिगड़ने पर पहले बस्ती जिला अस्पताल और फिर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के लारी कार्डियोलॉजी सेंटर लाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की है।
समारोह में बिगड़ी तबीयत
राज्य सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह के अनुसार, गुरुवार को सूचना आयुक्त राकेश कुमार के कक्ष में आयोजित जलपान में गिरजेश चौधरी भी शामिल हुए थे। इसके बाद वह बस्ती में एक समारोह में चले गए। वहीं बीती रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया।
परिवार में छाया मातम
लखनऊ में मुंशी पुलिया के पास मानस विहार निवासी गिरजेश चौधरी हंसमुख स्वभाव और शानदार व्यक्तित्व के धनी थे। गिरजेश का निधन उनके परिवार, सूचना आयोग और उनके चाहने वालों के लिए कभी न पूरी होने वाली क्षति है। वह मूल रूप से संत कबीर नगर जिले के सेमरियावां विकासखंड के चंगेरा मंगेरा गांव के निवासी थे।
यह भी पढ़ें- LDA की आवासीय योजना में अवैध प्लाटिंग, वीसी ने प्रवर्तन टीम को लगाई जमकर फटकार