/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/sexual-assault-case-2025-07-18-08-26-32.jpg)
मड़ियांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के मड़ियांव थानाक्षेत्र में एक किशोरी को बंधक बनाकर किशोर द्वारा दुष्कर्म किया गया है। मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। इस कार्य में किशोर की मां और चाची भी शामिल है। पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरतापूर्वक से लेते हुए पीड़ित किशोरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मड़ियांव थाना क्षेत्र की घटना
पुलिस की मुताबित पीड़िता की मां का कहना है कि 15 जुलाई को जब वह सुबह सोकर जगी तो उनकी बेटी घर से गायब थी। आसपास लोगों से पता किया तो पता चला कि गांव के ही एक किशोर के साथ गई है। किशोर के घर गई तो वहां पर उनकी बेटी नहीं मिली। यहां पता चला कि किशोर उनकी बेटी को लेकर चाची के यहां गया है। वहां जाने पर पता चला कि किशोर और उसकी मां उनकी बेटी को लेकर इंटौजा गए है।
किशोरी मां को बदहवास हालत में इटौंजा मिली
इटौंजा अपने परिजनों के साथ पहुंची तो वहां उनकी बेटी चौराहे के पास बदहवास हालत में मिली। किशोरी ने परिजनों से बताया कि किशोर ने अपने चाची के घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। इसका उसके द्वारा विरोध किया गया तो किशोर की मां उसे लेकर इटौंजा पहुंची और सौ रूपये देकर कहां की मुंह न खोलना । किशोर और उसकी मां यहीं उसे छोड़कर भाग गए। प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।