Advertisment

Crime News: युवक ने सड़क पर बने ब्रेकर पर थूका गुटखा, शिक्षामित्र ने धांय से उड़ाया

बलराम अहिरवार, जो सारमऊ गांव का निवासी है, अपने ससुराल हथला गांव गया था। सोमवार रात करीब 10 बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में, जब उसकी बाइक स्पीड ब्रेकर पर बंद हो गई, तो उसने गुटखा थूक दिया।

author-image
Anupam Singh
अहि
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में घर के सामने सड़क पर बने ब्रेकर पर गुटखा थूकने को लेकर सिपाही के शिक्षामित्र पिता ने युवक को गोली मार दी। गोली सीने में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बचाने आए भतीजे पर लाठियों से हमला कर सिर फोड़ दिया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गोली लगने से गंभीर घायल युवक को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। वारदात में सिपाही के बड़े भाई ने पिता का सहयोग किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पिता-बेटे को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

सीने में लगी गोली

बलराम अहिरवार, जो सारमऊ गांव का निवासी है, अपने ससुराल हथला गांव गया था। सोमवार रात करीब 10 बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में, जब उसकी बाइक स्पीड ब्रेकर पर बंद हो गई, तो उसने गुटखा थूक दिया। इस पर पड़ोसी हरिमोहन अहिरवार की पत्नी आशा बाहर आईं और गाली-गलौज करने लगीं। दोनों के बीच कहासुनी हो गई। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई है। हरिमोहन, उसके बेटे दिलीप समेत अन्य परिजन आ गए और मारपीट करने लगे। इस दौरान हरिमोहन भागकर घर के अंदर गया और तमंचा उठा लाया। उसने तमंचे से बलराम पर फायर कर दिया। गोली सीने में लगी और कमर से बाहर निकल गई।

घायल ग्वालियर रेफर

 गोली लगते ही बलराम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर बाहर आए। बलराम के भतीजे दीपेश अहिरवार ने बताया- शोरगुल सुनकर मैं बाहर भागा। तब हरिमोहन समेत कई लोग चाचा बलराम को पीट रहे थे। उसने बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। उसका भी सिर फूट गया। गोली मारने के बाद आरोपी तमंचा लहराते और धमकाते हुए चले गए। परिजन दोनों को ऑटो में डालकर मेडिकल कॉलेज ले गए। बलराम की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

एसपी सिटी बोले: आरोपियों से पूछताछ जारी

वारदात के बाद एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और परिजन व घायल से बातचीत की। एसपी सिटी ने बताया कि ब्रेकर पर बाइक बंद होने के बाद विवाद हुआ था। बलराम को गोली लगी है, जबकि उसके भतीजे को भी चोट आई है। केस दर्ज कर हरिमोहन और उसके बेटे दिलीप को हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव ने 'पीडीए' में 'पी' का मतलब अब क्‍या बता दिया?

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव का दावा, कमीशनखोरी में पीटे गए भाजपाई एमएलसी!

यह भी पढ़ें : UP News: मायावती का तंज, भाजपा की उपलब्धियों की हकीकत जनता खुद बताएगी

Advertisment
Lucknow local news lucknow lucknowcity latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment