Advertisment

AIDA पर करोड़ों रुपये की बारिश से बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, परिषद ने की CBI जांच की मांग

प्रदेश में निजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने के पहले ऑल इंडिया डिस्काम एसोसिएशन का गठन किया गया। सरकार के कई नौकरशाह, पूर्व अधिकारी और औद्यो​गिक घराने इससे जुड़े हैं।

author-image
Deepak Yadav
electricity privatisaton aida

AIDA की CBI जांच की मांग Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी पावर कारपोरेशन की ओर से ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन (एआईडीए) को क​थित तौर पर करोड़ों रुपये चंदा देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। संगठन ने सदस्यता के लिए सरकारी बिजली कंपनियों को बकायदा पत्र जारी किया है। इसमें एसोसिएशन से जुड़ने पर मुफ्त विदेश यात्रा सहित कई तरह के प्रलोभन दिए गए हैं। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इसका कड़ा विरोध किया है।

निजीकरण की प्रक्रिया से एआईडीए का गठन

प्रदेश में निजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने के पहले ऑल इंडिया डिस्काम एसोसिएशन का गठन किया गया। सरकार के कई नौकरशाह, पूर्व अधिकारी और औद्यो​गिक घराने इससे जुड़े हैं। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल संगठन के महामंत्री और पूर्व आईएएस आलोक कुमार महानिदेशक हैं। परिषद का आरोप है कि यूपीपीसीएल के अध्यक्ष और केंद्रीय विद्युत सचिव रहे आलोक कुमार पर्दे से पीछे से पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की पैरवी कर रहे हैं। 

सरकारी बिजली कंपनियों से मांग रहे चंदा

इतना ही नहीं आलोक कुमार अपने पद का दुरुपयोग कर एआईडीए के लेटर पैड पर विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशकों को पत्र जारी कर चंदा मांग रहे हैं। एक अगस्त को जारी किए गए पत्र में यह दावा किया कि देश के 39 विद्युत वितरण निगम एआईडीए के सदस्य बन चुके हैं। सदस्यता लेने पर अंतरराष्ट्रीय दौरे पर भेजने और उसका पूरा खर्च उठाने समेत 10 तरह की सुविधाओं का लालच दिया जा रहा है। 

डिस्कॉम एसोसिएशन की सीबीआई जांच की मांग

परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने सवाल उठाया कि यूपीपीसीएल ने करोड़ों रुपये सदस्यता शुल्क के रूप में निजी संगठन को कैसे दे दिए। भविष्य में इसकी भरपाई बिजली उपभोक्ताओं से की जाएगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से एआईडीए की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।  

Advertisment

Electricity Privatisation | UPRVUP

यह भी पढ़ें- दलित इंजीनियर की जूते से पिटाई पर भड़के अभियंता, सोमवार को काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध

यह भी पढ़ें- BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा

यह भी पढ़ें- IPL की तरह यूपी में होगी प्रो खो-खो लीग, 12 टीमें करेंगी जोर आजमाइश

Advertisment

यह भी पढ़ें- 69000 शिक्षक भर्ती : आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने घेरा केशव मौर्य का आवास, पुलिस से तीखी झड़प

Electricity Privatisation
Advertisment
Advertisment