/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/kho-kho-league-2025-08-24-16-01-19.jpeg)
यूपी प्रो खो-खो लीग को लेकर प्रेस वार्ता Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तरह यूपी में पहली बार प्रो खो-खो लीग का आयोजन किया जाएगा। नोएडा की मेजबानी में होने वाली यूपी खो-खो लीग में 12 टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी। नवंबर में खिलाड़ियों की नीलामी और अप्रैल 2026 में लीग का आगाज होगा। 10 दिन तक चलने वाली लीग में 6 पुरुष और इतनी ही महिला टीमें हिस्सा लेंगी। लीग की घोषणा उत्तर प्रदेश खो-खो एसोसिएशन ने रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र और महासचिव चंद्र भानू सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि खो-खो लीग के मैच दो चरणों में होंगे। पहला लीग स्टेज और दूसरा चरण नॉकआउट होगा। पुरूष वर्ग में गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, नोएडा, अयोध्या, लखनऊ की टीम होंगी। महिला वर्ग में गोरखपुर, आगरा, बिजनौर, नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद की टीम हिस्सा लेंगी।
हर टीम में यूपी के 12 खिलाड़ी होंगे। जबकि दो फ्रेंचाइजी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीन आइकान खिलाड़ी होंगे। खिलाड़ियों की नीलामी के लिएि बेस प्राइस क्रमश: 11,000, 25,000 और 51,000 रुपये रखी गई है। प्रत्येक टीम पर 20 से 25 लाख तक का खर्च आएगा। जबकि पूरे टूर्नामेंट का बजट 2 से 3 करोड़ रहेगा। खो-खो लीग का संचालन और आयोजन 100 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के प्रतिनिधि रूप में सुनील भाटी मौजूद रहे।
खो खो संघ के कार्यकारी सदस्य विनोद कुमार सिंह ने बताया कि यह लीग प्रदेश में इस खेल को नई पहचान दिलाएगी। साथ ही स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच से जुड़ने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि कुछ मैच नोएडा के अलावा अयोध्या और लखनऊ में भी खेले जा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूपी खो खो संघ इस लीग से कोई आर्थिक लाभ नहीं लेगा। प्रयास रहेगा कि खिलाड़ियों और कोच का पारिश्रमिक बढ़ा दिया जाए।
Sports News | UP Kho-Kho League
यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज
यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज
यह भी पढ़ें- बिजली निजीकरण में नया ट्विस्ट : सलाहकार कंपनी की खुली पोल, भुगतान फंसा