Advertisment

Crime News: लोहे की बाउंड्रीवाल में उतरा करंट, चपेट में आने से महिला की मौत, मचा हड़कंप

सरोजनीनगर में एयरपोर्ट की लोहे की बाउंड्रीवाल में करंट उतरने से 40 वर्षीय महिला नसीरा की मौत हो गई। वह जामुन बीनते वक्त बाउंड्रीवाल को छू गई थी। घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया। परिजनों ने एयरपोर्ट प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

author-image
Shishir Patel
Photo

सरोजनीनगर में करंट लगने से महिला की मौत।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के सरोजनीनगर थानाक्षेत्र में एक लोहे की बाउंड्रीवाल में अचानक करंट दौड़ गया। जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। भारी संख्या में लोग सड़क पर उतरकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही एसीपी कृष्णानगर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह से मामले को शांत कराया। इसके बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया । 

जामुन बीनने के दौरान महिला करंट की चपेट में आई 

प्रभारी निरीक्षक एस राय ने बताया कि सरोजनीनगर में किराये पर रहने वाली नसीरा उम्र करीब 40 साल शुक्रवार की दोपहर एयरपोर्ट बाउंड्रीवाल की तरफ गई थी। वहां पर जामुन का पेड़ है, जिसे बीन रही थी। इसी दौरान नसीरा का एक हाथ बाउंड्रीवाल से टच हो गया। करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी चिल्लावां में महिला के साथ रहने वाले परिजनों व परिचितों को लगी तो वह आक्रोशित हो उठे और एयरपोर्ट प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। 

एयरपोर्ट प्रशासन के खिलाफ परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर 

करंट में महिला की मौत की सूचना पर एसीपी कृष्णा नगर सरोजनीनगर प्रभारी और एयरपोर्ट चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराने लगे। काफी देर तक समझाने के बाद परिजन राजी हो गए। परिजनों ने एयरपोर्ट प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: CSU में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज : ब्रजेश पाठक बोले- संस्कृत और योग से होगा परिपूर्ण विकास

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: गाजीपुर में चोरी व नकबजनी गिरोह का भंडाफोड़, मुठभेड़ में घायल हुआ मुख्य आरोपी, आठ गिरफ्तार

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment