/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/gudamba-police-2025-09-21-07-39-57.jpg)
गुडंबा थाना क्षेत्र
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधाी में गुडंबा थाना क्षेत्र के सेक्टर-जी इलाके में शनिवार सुबह साइबर कैफे संचालक अतुल कुमार जैन (42) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के पीछे बाइक सवार बदमाशों द्वारा चेन लूट का मामला सामने आया है।
स्कूटी से परिचित को जिम छोड़ने गए थे
जानकारी के मुताबिक, जानकीपुरम गार्डन निवासी अतुल सुबह स्कूटी से परिचित को जिम छोड़ने गए थे। वापसी के दौरान सेक्टर-जी चौराहा नंबर-4 के पास दो बाइक सवार बदमाश उनकी तीन तोले की सोने की चेन लूटकर भागने लगे। चेन छीने जाने पर अतुल ने शोर मचाते हुए पीछा किया। इसी दौरान बदमाशों ने उनकी स्कूटी में जोरदार लात मार दी, जिससे वह सड़क किनारे खड़े डाले में जा घुसे और गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उनकी स्कूटी घिसटते हुए करीब 50 फीट दूर तक चली गई।
घटना के समय वह हेलमेट नहीं पहने थे
सिर पर गंभीर चोट लगने के चलते अतुल को पुलिस की मदद से ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के समय वह हेलमेट नहीं पहने थे।अतुल के भाई आशीष जैन ने आरोप लगाया कि यह सीधी-सीधी लूट की वारदात है, जबकि पुलिस ने इसे सड़क हादसे में मौत बताते हुए मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लूट के आरोपों की जांच की जा रही है और मामले की सभी एंगल से पड़ताल की जा रही है।