Advertisment

कुकरैल नदी की सफाई की डेडलाइन तय, मंडलायुक्त ने काम की रफ्तार बढ़ाने का दिया निर्देश

मंडलायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 15 जून तक कुकरैल नदी की डी-शिल्टिंग करा लिया जाए। जिससे बरसात में जलभराव की समस्या न हो।

author-image
Deepak Yadav
kukrial river

मंडलायुक्त ने कुकरैल नदी लिया जायजा Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करते हुए उसकी सफाई का काम चल रहा है। सोमवार को मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने मौके पर पहुंचकर कुकरैल नदी में चल रहे डी-शिल्टिंग और ड्रेजिंग कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि पोकलैंड मशीनों से नदी की तलहटी से सिल्ट (गाद) की सफाई का काम निरंतर किया जा रहा है।

मैनपावर और मशीनें बढ़ेंगी

मंडलायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि काम की गति में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि मशीनों की संख्या और मैन पावर को भी बढ़ाया जाए। जिससे नदी की ड्रेजिंग की सफाई को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि कुकरैल नदी को साफ-सुथरा और जलधारायुक्त बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। 

बरसात से पहले खत्म हो काम

इसके बाद मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों ने अवगत कराया कि भीखमपुर से खुर्रम नगर तक डी-शिल्टिंग होना है। इसकी कुल लंबाई 4.4 किलोमीटर है। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 15 जून तक कुकरैल नदी की डी-शिल्टिंग करा लिया जाए। जिससे बरसात में जलभराव की समस्या न हो। इस दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बिजली संकट ने बढ़ाई गर्मी की मार, लखनऊ में आज इन इलाकों में गुल रहेगी बत्ती

Advertisment

यह भी पढ़े : Lucknow News: पालीटेक्निक चौराहे पर सुबह 9 बजे से लगने लगता है भीषण जाम

यह भी पढ़े : Lucknow weather report: लखनऊ में तेज धूप के साथ जारी रहेगी बादलों की आवाजाही

Advertisment
Advertisment