/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/chinhat-student-attack-2025-08-27-12-43-13.jpg)
घायल छात्र ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार देर रात चिनहट थाना क्षेत्र के दयाल रेजीडेंसी गेट के पास दबंगों ने एक छात्र पर जानलेवा हमला कर उसकी मोटरसाइकिल लूट ली और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पीड़ित छात्र विनीत सिंह देर रात चाय पीने के लिए दयाल रेजीडेंसी गेट पर रुका था। इसी दौरान एक गाड़ी से आए हमलावरों ने अचानक उस पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने पहले लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया और उसके बाद धारदार हथियारों से वार किया। हमले में विनीत का सिर फट गया और उसके हाथ-पैरों पर भी गंभीर चोटें आईं।
पल्सर मोटरसाइकिल छीनकर मौके से फरार हो गए
हमले के बाद दबंग उसकी पल्सर मोटरसाइकिल छीनकर मौके से फरार हो गए। घायलावस्था में स्थानीय लोगों की मदद से विनीत को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में अमन सिंह उर्फ डाकू, सुधांशु पंडित, शिवाचरण सिंह सहित एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर जानलेवा हमला और बाइक लूट का आरोप लगाया है।चिनहट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीखक दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
इस घटना ने रात के समय सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े कर दिये सवाल
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा रात के समय पुलिस मुस्तैद रहती है इसका दावा किया जाता है लेकिन हकीकत एकदम से उलट है। बीती रात हुई घटना इसका ताजा उदाहरण है। रात के समय पुलिस सड़कों से गायब रहती है। जब कहीं कोई घटना हो जाती है कुछ दिन पुलिस मुस्तैदी दिखाती है, इसके बाद फिर वहीं अपने पुराने ढर्रे पर लौट आती है। जिसकी वजह से रात में समय होने वाली घटनाएं थम नहीं रहीं है।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में दो जालसाज शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: Crime News: आलमबाग मैट्रो स्टेशन पर युवक के बैग में मिला कारतूस, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: Crime News: महिला डॉक्टर को 1000 कॉल और 5000 मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार