/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/ogfwLgpiXeFJ3tftahEM.jpg)
up में रोगियों के प्रति असंवेदनशील पांच डॉक्टर बर्खास्त Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।मरीजों के प्रति असंवेदनशील रवैया और काम में लापरवाही बरतने के मामले में पांच डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की गई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इन सभी डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बछरावां में तैनात डॉ. नीलिमा आर्या, डॉ. अन्जू वर्मा, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. प्रशान्त कुमार और डॉ. अभिलाषा भारद्वाज लगातार अपने काम के प्रति लापरवाही बरत रही थीं। इन सभी का रोगियों के प्रति असंवेदनशील व्यवहार भी था।
सीएचसी अधीक्षक का तबादला
ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को इन डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बछरांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अव्यवस्था की शिकायतों पर अपर निदेशक, लखनऊ मण्डल से 30 मई को आकस्मिक निरीक्षण कराया। निरीक्षण में कई शिकायतें सही पाई गईं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार को बछरांवा से बलिया में स्थानान्तरित करते हुए आरोप पत्र देकर उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दिये गये हैं। वहीं, अनधिकृत रूप से बिना सूचना लम्बे समय से अनुपस्थित रहने पर डॉ. इन्द्रभूषण जायसवाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गयी है।
दो चिकित्साधिकारी निलंबित
साथ ही अमेठी के गौरीगंज स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप कुमार को शासन ने 3 जनवरी 2025 को जिला चिकित्सालय, बलिया स्थानान्तरित किया था। इसके बावजूद डॉ. संदीप ने बलिया जिला चिकित्सालय में ज्वाइन नहीं किया। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. बृजेश यादव की पीजी पाठ्यक्रम पूर्ण करने के बाद उनकी तैनाती जिला चिकित्सालय, हरदोई (वर्तमान में स्वशासी मेडिकल कॉलेज, हरदोई) में 21 जनवरी 2021 को की गई थी लेकिन डॉ. बृजेश यादव ने तैनाती स्थल पर अब तक ज्वाइन नहीं किया। लिहाजा दोनों चिकित्साधिकारियों को शासन के आदेशों को न मानने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। निलम्बन के पश्चात डॉ. बृजेश यादव को लखनऊ मण्डलीय अपर निदेशक कार्यालय तथा डॉ. संदीप कुमार को आजमगढ़ मण्डलीय अपर निदेशक कार्यालय में सम्बद्ध कर दिया गया है।
सीएमएस के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
इसके अलावा लखनऊ के लोक बन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में तैनात डॉ. ऊषा चन्द्रा बिना सूचना अनधिकृत रूप से गैरहाजिर हैं। उनके विरूद्ध भी विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। बलरामपुर स्थित मेमोरियल चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. शारदा रंजन के विरूद्ध भी चिकित्सालय की साफ-सफाई न रखने, मरीजों के चिकित्सकीय कार्यों एवं पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने हेतु आरोप-पत्र देकर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को दिये गये हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, अब तक इतने मरीज हुए Covid Positive
यह भी पढ़ें- बिजली संकट ने बढ़ाई गर्मी की मार, लखनऊ में आज इन इलाकों में गुल रहेगी बत्ती
यह भी पढ़े : Lucknow News: पालीटेक्निक चौराहे पर सुबह 9 बजे से लगने लगता है भीषण जाम