/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/deputy-cm-keshav-prasad-maurya-planted-a-sapling-2025-07-09-14-22-26.jpg)
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया पौधारोपण
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को मेरठ में 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' अभियान के तहत वृक्षारोपण महाभियान की शुरुआत की। यह कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां, स्वयंसेवी संगठन और पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।
पर्यावरण संरक्षण हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने सभी उपस्थित लोगों को पेड़ लगाने और उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा की प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। यदि हम आज नहीं जागे, तो भविष्य में धरती रेगिस्तान बन जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी मां के नाम पर एक पौधा जरूर लगाएं और उसे अपनी जिम्मेदारी मानकर उसका पालन-पोषण करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पर्यावरण को लेकर गंभीर है और वृक्षारोपण अभियान को जन आंदोलन में बदलने की दिशा में कार्य कर रही है। केशव मौर्य ने बताया कि राज्य भर में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं, ताकि हरित आवरण बढ़े और भावी पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और सुरक्षित भविष्य मिल सके।
पर्यावरण संरक्षण पर लगाई गई प्रदर्शनी
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने भी पौधरोपण में हिस्सा लिया। परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए, जिनमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधे शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें छात्रों द्वारा तैयार किए गए मॉडल और पोस्टर प्रदर्शित किए गए। उप मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को इस अभियान में आगे आकर नेतृत्व करना होगा। अंत में उपमुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम पर अवश्य लगाएं और उसे बचाने की जिम्मेदारी स्वयं लें, क्योंकि "एक पेड़ नहीं, एक जीवन होता है।
यह भी पढ़ें :Crime News: दो करोड़ बीमा पाने की लालच में रची खौफनाक साजिश, निर्दोष की हत्या कर खुद को दिखाया मरा, जानिए पूरा खेल
यह भी पढ़ें :UPPCL : बिजली आपूर्ति में लापरवाही पर मुख्य अभियंता निलंबित, एक्सईएन और एसई को चार्जशीट
यह भी पढ़ें :Crime News: प्रयागराज में एक गड्ढे में मिला चार बच्चों का शव, मचा कोहराम