/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/chief-engineer-suspend-2025-07-09-11-23-41.jpg)
मुख्य अभियंता निलंबित Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने जौनपुर जिले के बदलापुर में खराब बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर मुख्य अभियंता वाराणसी (द्वितीय क्षेत्र) मुकेश बाबू को निलंबित (suspend) करने के निर्देश दिए हैं। संबंधित क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता (एसई) और अधिशाषी अभियंता (एक्सईएन) पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें आरोप पत्र दिए जाएंगे।
आरपी चलाना न आने पर मुख्य अभियंता पर गाज
प्रदेश की बिजली आपूर्ति व्यवस्था की वीडियों कांफ्रेन्सिंग से समीक्षा करते हुए कारपोरेशन अध्यक्ष ने मुख्य अभियंता से मुकेश
से बदलापुर में आपूर्ति की दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। बिजली व्यवस्था न सुधरने के कारणों बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के बिजनेस प्लान के कार्य पूरा न होने से समस्या बनी हुई है। बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए विद्युत सामग्री उपलब्धता नहीं है। इस पर जब अध्यक्ष ने उनसे पूछा कि इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) के तहत ही बिजली कंपनियों में सभी कार्य किए जाते हैं। ईआरपी चलाने का ज्ञान आपको है। तब मुख्य अभियंता ने कहा कि उनको ईआरपी चलाना नहीं आता। इससे नाराज अध्यक्ष ने मुख्य अभियंता को निलंबित करने के निर्देश दिए।
ट्रिपिंग की समस्या का तत्काल निस्तारण हो
आशीष गोयल ने अधिकारियों से कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुये विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान दें। जहां भी स्थानीय फाल्ट हो उन्हें कम से कम समय में ठीक किया जाए। अधिकारी सजगता बरतें। बिजली बाधित होने पर विभिन्न माध्यमों से उपभोक्ताओं को पूरी सूचना दें। गर्मी और बरसात के इस मौसम में सामान्य शटडाउन न लिये जाये। बिजली कटौती न की जाये। अध्यक्ष ने कहा कि गर्मी और बरसात के इस मौसम में सामान्य शटडाउन न लिये जाये। कहीं भी ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने, तार गिरने तथा ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलम्ब निस्तारण किया जाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में मौजूद रहें। जनसम्पर्क अच्छा रखें।
बिल वसूलने के प्रयास हों तेज
प्रदेश के विद्युत वितरण निगमों के कार्यो की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि बिजली चोरी रोकने बौर बिल वसूलने के लिये भी लगातार प्रयास तेज किये जाये। इसके लिये उपभोक्ताओं को समय से सही बिजली बिल उपलब्ध कराया जाये। गलत बिल की शिकायत पर तत्काल समस्या हल करें। ट्रांसमिशन और वितरण के अधिकारी परस्पर सामंजस्य स्थापित करके कार्य करें।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में आज 4 से 7 घंटे तक बिजली गुल, इन इलाकों में नहीं आएगी लाइट
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : यूपी में Students को जोड़ेगी AAP, छात्र इकाई का करेगी विस्तार
यह भी पढ़ें- प्राइमरी स्कूलों के विलय पर शिक्षकों में उबाल, आठ जुलाई को आंदोलन का ऐलान