Advertisment

Crime News: प्रयागराज में एक गड्ढे में मिला चार बच्चों का शव, मचा कोहराम

प्रयागराज के मेजा क्षेत्र में बुधवार सुबह चार लापता बच्चों के शव एक गड्ढे में पानी में मिले। चारों बच्चों में दो भाई-बहन हैं। बाकी दो पड़ोसी हैं। मंगलवार से लापता थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है, प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का लग रहा है।

author-image
Shishir Patel
प्रयागराज

गड्ढे में चार बच्चों का मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे अधिकारी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा चौकी अंतर्गत बेदौली गांव में बुधवार सुबह ईंट भट्ठे के पास एक गहरे गड्ढे में पानी में डूबे चार मासूम बच्चों के शव मिलने से पूरे इलाके में कोहराम मच गया।  मरने वालों में बच्चों में दो भाई-बहन हैं। बाकी दो पड़ोसी हैं।

Advertisment

मंगलवार को परिजन ने बच्चों के गायब होने की दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, मृत बच्चों की पहचान उसी गांव के रहने वाले परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है। मंगलवार दोपहर से ही बच्चे लापता थे, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को भी दी थी। पूरी रात परिजन बच्चों की तलाश में जुटे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह जब गांव के पास बने एक गड्ढे में किसी ने शवों को देखा तो शोर मच गया और गांव में अफरा-तफरी फैल गई।

इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्राेश 

Advertisment

एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन बेसुध हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों की उम्र तीन से पांच वर्ष के बीच बताई जा रही है। जिसमें एक लड़की और तीन लड़के थे। घटना को लेकर ग्रामीणों में भी भारी शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर गड्ढे के आसपास कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा उपाय होते, तो शायद यह हादसा टाला जा सकता था।थाना मेजा के प्रभारी निरीक्षक राजेश उपाध्याय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है। गड्ढे में पानी भरा था और संभावना है कि बच्चे खेलते हुए वहां पहुंच गए और फिसलकर गहराई में चले गए। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। मरने वाले बच्चे की पहचान हीरा आदिवासी का बेटा हुनर (5), हीरा आदिवासी की बेटी वैष्णवी (3), संजय आदिवासी का बेटा खेसारी लाल (5) और विमल आदिवासी का बेटा कान्हा (5) वर्ष के रूप में हुई है।

मानक से विपरीत मिला गड्ढा तो ईंट भट्ठा स्वामी के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई 

Advertisment

एसडीएम मेजा सुरेंद्र प्रताप यादव ने कहा कि यह घटना बेहद ही दुखद है। कल सूचना मिली थी कि चार बच्चे घर से गायब हो गए हैं। इसकी शायद थाने पर तहरीर भी दी गई थी और आज पता चला है कि ईंट भट्टे के बगल में गड्ढे है, उसमें चारों बच्चों का शव मिला है। मृतक परिवार को सरकार की तरफ से दैविक सहायक राशि के रूप में चार लाख रुपये दी जाएगी। खनन विभाग से गड्ढा खोदने की अनुमति नियमानुसार तीन फीट का होता है। अब इसमें देखना होगा कि कितने फीट का गड्ढा है जिसमें डूबकर बच्चों की मौत हुई है। देखने से लग रहा है कि यह गड्डा नया नहीं पुराना लग रहा है। इसके पास में धान की फसल भी बोई गई है। गड्ढा मानक से विपरीत पाया गया तो भट्ठा स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़े : Crime News: लूलू मॉल में महिला कर्मचारी ने सीनियर मैनेजर पर यौन शोषण और धर्म परिवर्तन के दबाव का लगाया आरोप

यह भी पढ़े : Crime News: दो करोड़ बीमा पाने की लालच में रची खौफनाक साजिश, निर्दोष की हत्या कर खुद को दिखाया मरा, जानिए पूरा खेल

Advertisment

यह भी पढ़े : कांवड़ यात्रा 2025 : खुशखबरी! महिला कांवड़ियों के लिए अलग होगी व्यवस्था, सुरक्षा व सुविधा का खास ध्यान रखा जाएगा

यह भी पढ़े : Crime News: अलीगढ़ में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, प्रतिदिन बनाते थे 25-30 तमंचे, दिल्ली एनसीआर में करते थे सप्लाई

यह भी पढ़े : Crime News:माफिया अतीक अहमद के मरने के बाद रिश्तेदार चला रहे जमीन का गोरखधंधा, छह पर केस दर्ज

यह भी पढ़े : Crime News: गोसाईगंज में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलना पड़ा महंगा , जानिये कैसे

यह भी पढ़े : Crime News: असम से बरेली तक फैला नशे का जाल, दो महिला तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़े: Crime News:अन्तर्राज्यीय मार्फीन तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, चार करोड़ दस लाख की मार्फीन बरामद

prayagraj Crime
Advertisment
Advertisment