/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/prayagraj-2025-07-09-10-37-45.jpg)
गड्ढे में चार बच्चों का मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे अधिकारी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा चौकी अंतर्गत बेदौली गांव में बुधवार सुबह ईंट भट्ठे के पास एक गहरे गड्ढे में पानी में डूबे चार मासूम बच्चों के शव मिलने से पूरे इलाके में कोहराम मच गया। मरने वालों में बच्चों में दो भाई-बहन हैं। बाकी दो पड़ोसी हैं।
मंगलवार को परिजन ने बच्चों के गायब होने की दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, मृत बच्चों की पहचान उसी गांव के रहने वाले परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है। मंगलवार दोपहर से ही बच्चे लापता थे, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को भी दी थी। पूरी रात परिजन बच्चों की तलाश में जुटे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह जब गांव के पास बने एक गड्ढे में किसी ने शवों को देखा तो शोर मच गया और गांव में अफरा-तफरी फैल गई।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्राेश
एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन बेसुध हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों की उम्र तीन से पांच वर्ष के बीच बताई जा रही है। जिसमें एक लड़की और तीन लड़के थे। घटना को लेकर ग्रामीणों में भी भारी शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर गड्ढे के आसपास कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा उपाय होते, तो शायद यह हादसा टाला जा सकता था।थाना मेजा के प्रभारी निरीक्षक राजेश उपाध्याय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है। गड्ढे में पानी भरा था और संभावना है कि बच्चे खेलते हुए वहां पहुंच गए और फिसलकर गहराई में चले गए। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। मरने वाले बच्चे की पहचान हीरा आदिवासी का बेटा हुनर (5), हीरा आदिवासी की बेटी वैष्णवी (3), संजय आदिवासी का बेटा खेसारी लाल (5) और विमल आदिवासी का बेटा कान्हा (5) वर्ष के रूप में हुई है।
मानक से विपरीत मिला गड्ढा तो ईंट भट्ठा स्वामी के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
एसडीएम मेजा सुरेंद्र प्रताप यादव ने कहा कि यह घटना बेहद ही दुखद है। कल सूचना मिली थी कि चार बच्चे घर से गायब हो गए हैं। इसकी शायद थाने पर तहरीर भी दी गई थी और आज पता चला है कि ईंट भट्टे के बगल में गड्ढे है, उसमें चारों बच्चों का शव मिला है। मृतक परिवार को सरकार की तरफ से दैविक सहायक राशि के रूप में चार लाख रुपये दी जाएगी। खनन विभाग से गड्ढा खोदने की अनुमति नियमानुसार तीन फीट का होता है। अब इसमें देखना होगा कि कितने फीट का गड्ढा है जिसमें डूबकर बच्चों की मौत हुई है। देखने से लग रहा है कि यह गड्डा नया नहीं पुराना लग रहा है। इसके पास में धान की फसल भी बोई गई है। गड्ढा मानक से विपरीत पाया गया तो भट्ठा स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : Crime News: गोसाईगंज में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलना पड़ा महंगा , जानिये कैसे
यह भी पढ़े : Crime News: असम से बरेली तक फैला नशे का जाल, दो महिला तस्कर गिरफ्तार