/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/eow-2025-07-16-19-21-42.jpg)
सरकारी घोटाले में अभियंता गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के एक उप अभियंता को सात करोड़ रुपये के शासकीय धन गबन मामले में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) की टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र सिंह पुत्र रामशंकर सिंह, वर्तमान में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत था और लखनऊ के निशातगंज स्थित कार्यालय में तैनात था।
पूरा मामला साल 2012-13 का
मामला वर्ष 2012-13 का है, जब गाजीपुर जनपद के भदौरा ब्लॉक अंतर्गत पांच पर्यटन स्थलों – परेमन शाह का तालाब, सेवराई चीरा का पोखरा, मां कामाख्याधाम गहमर, देवकली स्थल एवं कीनाराम स्थल – के सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास के लिए शासन ने योजना स्वीकृत की थी। कार्यदायी संस्था के रूप में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (वाराणसी इकाई) को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।लेकिन कार्यदायी संस्था के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों द्वारा कार्य अधूरा और मानकों के विपरीत किया गया, जिससे सरकार को करीब 7 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
EOW की जांच में कुल 26 लोगों की संलिप्तता सामने आई
इस मामले में पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अविनाश चंद्र मिश्र द्वारा थाना गहमर, जनपद गाजीपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।EOW की जांच में कुल 26 लोगों की संलिप्तता सामने आई, जिनमें से 14 के विरुद्ध पहले ही आरोप पत्र दाखिल हो चुका है। अभियुक्त जितेन्द्र सिंह पर विभिन्न फर्मों को 2.41 करोड़ रुपये से अधिक की अग्रिम धनराशि बिना उचित कार्यप्रदर्शन के जारी करने का आरोप है।
ईओडब्ल्यू की टीम ने लखनऊ के निशातगंज से किया गिरफ्तार
आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी की क्रैक टीम ने निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में आज को लखनऊ स्थित निशातगंज कार्यालय से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध गहमर थाने में धारा 409, 477A, 120B भा.दं.वि. और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद उसे भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय वाराणसी में प्रस्तुत किया जाएगा। गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी प्रिंस तिवारी, विनोद कुमार यादव और सरफराज अंसारी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : Crime News: छांगुर और नसरीन का कराया गया मेडिकल, मीडिया से बोले- मैं निर्दोष हूं
यह भी पढ़ें: UP News: यूपी बनेगा वनों का राजा, एकलव्य वन की स्थापना से होगी शुरुआत