/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/ats-2025-07-16-18-25-35.jpg)
मेडिकल कराने जाते छांगुर और नसरीन।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । अवैध धर्मांतरण मामले में बलरामपुर जिले से गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को आज एटीएस कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले बुधवार को एटीएस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया। इस दौरान छांगुर ने पत्रकारों से कहा कि वो निर्दोष है।
पूछताछ के दौरान विदेशी फंडिंग को लेकर मिली कई जानकारियां
अवैध धर्मांतरण के मुख्य आरोपित छांगुर और नसरीन को उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। दोनों को बुधवार को एटीएस की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। आज इनकी रिमांड खत्म हो गई है। रिमांड में पूछताछ के दौरान दोनों से एटीएस को अवैध धर्मांतरण, विदेशी फंडिंग को लेकर कई अहम जानकारियां मिली हैं।
एटीएस रिमांड बढ़ाने की करेगी मांग
एटीएस आरोपितों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी। ईडी भी दोनों से विदेशी फंडिंग को लेकर पूछताछ करेगी। कोर्ट में पेशी से पहले दोनों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया गया है। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। मेडिकल के दौरान जब पत्रकारों ने छांगुर से अवैध धर्मांतरण के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह निर्दोष है।
छांगुर के करीबियों ने एटीएस के गवाह को धमकाया
अवैध धर्मांतरण व देश विरोधी गतिविधियों के सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के करीबी अभी भी क्षेत्र में सक्रिय हैं। एटीएस की जांच और कार्रवाई के बाद भी छांगुर के सहयोगी लोगों को धमका रहे हैं। एटीएस की जांच में गवाही देने वाले हरजीत कश्यप को कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है। हरजीत की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के अनुसार तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। हरजीत का आरोप है कि तीनों छांगुर के खास लोग हैं और उन पर बयान बदलने का दबाव बना रहे हैं, मना करने पर जान से मारने की धमकी दी है।
यह भी पढ़ें : Crime News: पेड़ काटने की लापरवाही से गई युवक की जान, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : Crime News: तेल कारोबारी आजम और परिवार के 6 सदस्य गायब, कर्ज की आशंका से जुड़ा मामला