Advertisment

DG कारागार ने लखनऊ की जेलों का किया गहन निरीक्षण, व्यवस्थाओं को और मानवीय बनाने के दिए निर्देश

महानिदेशक कारागार पीसी मीना ने लखनऊ स्थित जिला कारागार, मॉडल जेल एवं नारी बंदी निकेतन का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा, स्वास्थ्य, ई-प्रिजन प्रणाली, महिला बंदियों की व्यवस्था और सुधारात्मक गतिविधियों की समीक्षा की।

author-image
Shishir Patel
photo

लखनऊ जेल का निरीक्षण करते डीजी कारागार । Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।महानिदेशक कारागार पीसी मीना द्वारा लखनऊ के जिला कारागार, आदर्श कारागार (मॉडल जेल) एवं नारी बंदी निकेतन का विस्तृत निरीक्षण किया गया।निरीक्षण की शुरुआत जिला कारागार, लखनऊ से हुई, जहां उन्हें मुख्य द्वार पर गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। उन्होंने एक्स-रे बैगेज स्कैनर, वीडियो वॉल, मुलाकात कक्ष, अस्पताल, भंडारा, ई-प्रिजन प्रणाली, हेल्थ एटीएम, पीसीओ तथा महिला अहाते का गहन निरीक्षण किया।

गोवंश की देखरेख की व्यवस्था की भी जानकारी ली

व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। इसके पश्चात उन्होंने मॉडल जेल लखनऊ में संचालित प्रिंटिंग प्रेस, पावर लूम, तथा कागज़ उद्योग की कार्यप्रणाली की समीक्षा की तथा मशीनों के आधुनिकीकरण और उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, गौशाला का निरीक्षण कर गोवंश की देखरेख की व्यवस्था की भी जानकारी ली। अपने दौरे के अंतिम चरण में पी सी मीना ने नारी बंदी निकेतन का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने महिला बंदियों की बैरकों व परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया तथा उनसे संवाद स्थापित किया।

डीजी ने बच्चों को वितरित किया उपहार 

उन्होंने परिसर स्थित क्रेच (शिशु देखरेख केंद्र) का भी भ्रमण किया और बच्चों को उपहार वितरित किए। महानिदेशक ने कारागारों में संचालित विभिन्न नवाचारों एवं सुधारात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए, व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ व मानवीय बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डॉ. रामधनी (डीआईजी रेंज), ब्रिजेन्द्र सिंह (जेल अधीक्षक जिला कारागार लखनऊ ), अशोक कुमार सागर (जेल अधीक्षक नारी बंदी निकेतन ), रितविक प्रियदर्शी एवं मृत्युंजय पांडेय (जेलर),अशुतोष मिश्रा एवं डी.पी. सिंह (डिप्टी जेलर) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Crime News: फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर ठगी करने वाले आनलाइन गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें- उड़ान भरते ही गोता खाया विमान, दो घंटे तक दहशत में रहे यात्री

यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज समेत इन इलाकों में बिजली रहेगी ठप, जानें कितने घंटे बाद आएगी

यह भी पढ़ें- बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी 18 को करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन

Jail News news Crime
Advertisment
Advertisment