Advertisment

DG कारागार पीसी मीना ने जेल अधीक्षकों के साथ की बैठक, कारागार व्यवस्था में और सुधार करने के दिये निर्देश

लखनऊ में महानिदेशक कारागार पीसी मीना ने सभी जेल अधीक्षकों और उपमहानिरीक्षकों के साथ बैठक कर जेलों में ओवरक्राउडिंग, सुरक्षा, ई-प्रिजन्स प्रणाली, 'वन जेल-वन प्रोडक्ट' योजना और महिला बंदियों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

author-image
Shishir Patel
डीजी कारागार  पीसी मीना

अधिकारियों के साथ बैठक करते डीजी कारागार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।ओवरक्राउडिंग, बजट, जेल सुरक्षा, 'वन जेल-वन प्रोडक्ट' योजना, बंदियों की रिहाई, ई-प्रिजन्स प्रणाली पर और महिला बंदियों की सुरक्षा पर भी दिया जोर महानिदेशक कारागार पीसी मीना ने बुधवार को कारागार मुख्यालय, लखनऊ में सभी जेल अधीक्षकों एवं क्षेत्रीय उप महानिरीक्षकों के साथ परिचयात्मक बैठक ली। बैठक में सभी वरिष्ठ अधीक्षकों एवं अधीक्षकों ने अपना परिचय देते हुए अपने जेल के बारे में बताया। महानिदेशक मीना ने सभी जेल परिसरों में सीसीटीवी कैमरों के सतत एवं प्रभावी संचालन तथा मुख्यालय में उनकी लाइव फीड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Advertisment

सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने का दिया निर्देश

उन्होंने निमार्णाधीन जेलों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने ई-प्रिजन्स प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन तथा बंदियों के सुधारात्मक प्रयासों को और अधिक सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। महिला बंदियों के लिए समुचित सुविधाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में विभागीय कार्यप्रणाली, कार्यबल की वर्तमान स्थिति, कारागारों में ओवरक्राउडिंग की समस्या एवं उसके निराकरण, बजटीय प्रावधानों, निमार्णाधीन जेलों की प्रगति, जेल सुरक्षा व्यवस्था, आधुनिकीकरण, 'वन जेल-वन प्रोडक्ट' योजना, बंदियों की समयपूर्व रिहाई तथा सुधारात्मक प्रयासों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर ये अधिकारी रहे मौजद 

Advertisment

इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह अपर महानिरीक्षक कारागार प्रशासन, पी.एन. पांडेय उपमहानिरीक्षक कारागार मुख्यालय,कुंतल किशोर पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली रेंज, पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ रेंज सुभाषचंद्र शाक्य, उपमहानिरीक्षक प्रयागराज रेंज राजेश श्रीवास्तव, पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रदीपगुप्ता, डॉ रामधनी उपमहानिरीक्षक लखनऊ, उपमहानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय, निदेशक उद्योग मनोज कुमार चौरसिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Crime News : पेट्रोल पंप मालिक परिवार संग गया बहन के यहां तो चोरों ने साफ कर दिया घर

यह भी पढ़ें: UP News: आजमगढ़ के डीएम के खिलाफ प्रदेश भर में इंजीनियरों का आंदोलन, जिलों में धरना-प्रदर्शन

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow News : डीएम-संयुक्त पुलिस आयुक्त ने प्रमुख चौराहों का लिया जायजा, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

news Lucknow Police
Advertisment
Advertisment