Advertisment

UP News: आजमगढ़ के डीएम के खिलाफ प्रदेश भर में इंजीनियरों का आंदोलन, जिलों में धरना-प्रदर्शन

डीएम द्वारा कथित तौर पर की गई इंजीनियर अरुण सचदेवा के साथ गालीगलौज और पिटाई का विरोध-प्रदर्शन प्रदेश भर में फैल गया। आजमगढ़ से लेकर लखनऊ तक जिला मुखालयों पर इंजीनियरों ने डीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

author-image
Vivek Srivastav
marpeet

धरना प्रदर्शन के दौरान इंजीनियर। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आजमगढ़ के डीएम द्वारा कथित तौर पर इंजीनियर अरुण सचदेवा के साथ गालीगलौज करने और कथित तौर पर डंडे से पिटाई करने का विरोध-प्रदर्शन प्रदेश भर में फैल गया। इंजीनियरों ने आजमगढ़ से लेकर लखनऊ तक जिला मुख्‍यालयों पर डीएम के खिलाफ नारेबाजी की। बुधवार को लखनऊ में इंजीनियर एसोसिएशन ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।

अभियंताओं में जबरदस्‍त आक्रोश 

इंजीनियर एसोसिएशन के महासचिव अजय यादव ने बताया कि बीते शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की यह घटना है जब कलेक्ट्रेट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए अधिकारी एकत्र हुए थे। उसी दौरान जिलाधिकारी ने बिना किसी स्पष्ट कारण के सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण सचदेव को कथित तौर पर अपशब्द कहे और डंडे से मारपीट की। घटना के बाद यह मामला शनिवार को पूरे विभाग में फैल गया, जिसके बाद अभियंताओं में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। 

बुधवार को लखनऊ स्थित लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में अभियंता एकत्र हुए और जिलाधिकारी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। अजय यादव ने कहा कि सरकार के निर्देश पर अभियंता पुलों, एक्सप्रेसवे और अन्य अहम परियोजनाओं पर दिन-रात काम कर रहे हैं। ऐसे में अगर हमें अपमानित किया जाएगा या मारपीट की जाएगी तो कोई अधिकारी फील्ड में उतरने से डरेगा और इससे विकास कार्य बाधित होंगे। उन्होंने चेताया कि यदि सरकारी काम डंडे से चलेगा तो यह प्रशासनिक व्यवस्था के लिए घातक संकेत होगा।

अभियंताओं की प्रमुख मांगे

-जिलाधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच कर सस्पेंशन की कार्रवाई जाए।
-सरकारी सेवकों की गरिमा की रक्षा हेतु कड़ा कानून बने।
-पीड़ित अभियंता को मानसिक क्षतिपूर्ति दी जाए और सुरक्षा हो।

Advertisment

यह भी पढ़ें : Good News: यूपी में लखनऊ समेत 6 जिलों में ड्रोन से फसलों की सुरक्ष कर रहे किसान

यह भी पढ़ें : Crime News: शादी का झांसा देकर 13 साल तक करता रहा शारीरिक शोषण, गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : UP News: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध में बैठी महिलाओं को मिला अखिलेश यादव का साथ

Advertisment
Advertisment
Advertisment