/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/sports-complex-2025-11-21-22-31-48.jpg)
खनऊ में उच्चीकृत क्रीड़ा भवन का उद्घाटन
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। 35वीं वाहिनी पीएसी परिसर में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्रीड़ा भवन के उच्चीकृत कार्य का लोकार्पण आज उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण द्वारा किया गया। डीजीपी ने अपने करकमलों से भवन का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह आधुनिक क्रीड़ा भवन पीएसी के प्रशिक्षण, खेलकूद और फिटनेस गतिविधियों को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा।
पीएसी संग्रहालय का किया अवलोकन
लोकार्पण के उपरांत डीजीपी ने परिसर में स्थित पीएसी संग्रहालय का भी अवलोकन किया, जहां उन्होंने बल के गौरवशाली इतिहास, शौर्यगाथाओं और उपलब्धियों को दर्शाती विभिन्न प्रदर्शनी सामग्री का निरीक्षण किया। उन्होंने संग्रहालय में संरक्षित दस्तावेजों, मॉडल्स और ऐतिहासिक वस्तुओं की सराहना करते हुए कहा कि यह संग्रहालय पीएसी की विरासत को भावी पीढ़ियों तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण माध्यम है।
भविष्य की कार्ययोजनाओं पर हुइ चर्चा
इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पीएसी के संगठनात्मक विकास, प्रशिक्षण सुविधाओं के विस्तार, संसाधनों के आधुनिकीकरण और भविष्य की कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। डीजीपी ने कहा कि अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, आधुनिक उपकरणों और उन्नत प्रशिक्षण व्यवस्था के माध्यम से पीएसी की दक्षता और मजबूत होगी, जिससे आपदा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा संबंधी दायित्वों का निर्वहन और प्रभावी तरीके से किया जा सकेगा।
कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में एडीजी पीएसी डॉ. आर.के. स्वर्णकार, आईजी स्थापना शलभ माथुर, डीआईजी पीएसी अनुभाग लखनऊ किरीट राठौड़, डीआईजी पीएसी मुख्यालय सुनीता सिंह, 35वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी और सार्थक विचार-विमर्श ने पीएसी के भविष्य को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम का संकेत दिया।
यह भी पढ़ें: निजीकरण के विरोध में 27 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन, सड़क पर उतरेंगे 27 लाख कर्मचारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)