Advertisment

डीजीपी ने किया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ, यूपी पुलिस ने लगाए 7 लाख पौधे

वृक्षारोपण जन अभियान के तहत डीजीपी राजीव कृष्ण ने लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में पौधारोपण कर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री की प्रेरणा से चल रहे इस महाअभियान में यूपी पुलिस द्वारा एक दिन में 7 लाख पौधे लगाए गए।

author-image
Shishir Patel
डीजीपी

पौधारोपण करते डीजीपी ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । डीजीपी राजीव कृष्णा द्वारा पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार परिसर में वृक्षारोपण करते हुये ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को समर्पित थीम के तहत पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ ’’वृक्षारोपण जन अभियान 2025’’ का शुभारम्भ किया गया। प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर ’एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक ही दिन में 7 लाख पौधरोपण कर एक कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा 

पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से वृक्षारोपण जन अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुये उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कर इस अभियान को आगे बढ़ाया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण निदेशालय, पुलिस महानिदेशक पीएचक्यू, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, अपर पुलिस महानिदेशक रूल्स एण्ड मैनुअल, अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक, अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार, अपर पुलिस महानिदेशक विशेष जांच, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, अपर पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस, अपर पुलिस महानिदेशक यातायात, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा मुख्यालय के परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

यह भी पढ़ें: Lucknow News : कपूरथला अलीगंज में प्रस्तावित फ्लाईओवर को लेकर व्यापारियों में रोष, संघर्ष समिति गठित

यह भी पढ़ें: बीमा कर्मियों ने किया प्रदेशव्यापी तालाबंदी : वेतन समझौते समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

Advertisment

यह भी पढ़ें: Good News : यूपी में 22 पीसीएस अफसर बने आईएएस

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment