Advertisment

बीमा कर्मियों ने किया प्रदेशव्यापी तालाबंदी : वेतन समझौते समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

लखनऊ के हजरतगंज स्थित ओरिएंटल इंश्योरेंस कार्यालय पर दोपहर को संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन हुआ, जिसमें कई संगठनों के नेताओं और सैकड़ों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

author-image
Abhishek Mishra
Countrywide lockout of insurance employees

बीमा कर्मचारियों की देशव्यापी तालाबंदी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में बुधवार को सरकारी बीमा कंपनियों के कर्मचारियों ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर ताला बंद हड़ताल कर कार्य बहिष्कार किया। राजधानी लखनऊ में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस क्षेत्रीय कार्यालय (अलीगंज), ओरिएंटल इंश्योरेंस (हजरतगंज) और नेशनल इंश्योरेंस (पार्क रोड) कार्यालयों पर पूरी तरह से तालाबंदी की गई। यह प्रदर्शन जीआईईएआईए क्लास 3-4, ऑफिसर्स विंग, पेंशनर्स विंग तथा एआईईए के संयुक्त नेतृत्व में किया गया।

Advertisment

समूचे यूपी में ताला बंद प्रदर्शन

प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, गाजीपुर, जौनपुर, मथुरा, झांसी, भदोही सहित विभिन्न जिलों में भी बीमा कर्मचारियों ने हड़ताल में भाग लिया और अपने-अपने कार्यालयों को बंद रखा। दोपहर 1:30 बजे से 2:00 बजे तक हजरतगंज स्थित ओरिएंटल इंश्योरेंस कार्यालय पर संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बीमा कर्मियों ने भाग लिया और सरकार से लंबित मांगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की।

बीमा कर्मचारियों की प्रमुख मांगें

Advertisment
  • एलआईसी की तर्ज पर अगस्त 2022 से लंबित वेतन समझौते को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
  • बीमा क्षेत्र में एफडीआई को 100 प्रतिशत किए जाने का विरोध।
  • फैमिली पेंशन को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया जाए।
  • एनपीएस में नियोक्ता अंशदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया जाए।
  • सभी चार सरकारी बीमा कंपनियों का शीघ्र विलय किया जाए।
  • सभी संवर्गों में पर्याप्त संख्या में नई भर्तियों की जाएं।

प्रदर्शन में शामिल हुए कई कर्मचारी

प्रदर्शन के दौरान अजय शेखर, संदीप निगम, आलोक तिवारी समेत एलआईसी और बीमा क्षेत्र से जुड़े कई वक्ताओं ने कर्मचारियों की मांगों को मजबूती से उठाया। प्रमुख प्रतिभागियों में शामिल रहे जीएस सिंह, अनिल वर्मा, अब्दुल नईम, संतोष कुमार, कुलदीप सिंह, ओपी जैसवाल, शिवेंद्र कुमार, हरिश उपाध्याय, निर्मल त्रिपाठी, अंकुर कपूर, नीरज वर्मा, मनीष प्रकाश, मनीष कुमार, सुवेंदु शुक्ला, मनोज कुमार, परशुराम, संजय श्रीवास्तव, एचएन तिवारी, आरएन सोनकर सहित सैकड़ों कर्मचारी।

Advertisment

मांगे न मानी गईं तो आंदोलन और तेज होगा

संयुक्त मोर्चा के संयोजक जीएस सिंह ने देशव्यापी इस हड़ताल में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और चेताया कि यदि सरकार मांगों पर शीघ्र विचार नहीं करती तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Nagar Nigam : लखनऊ में बनेगा हाईटेक डॉग शेल्टर, एआई कैमरे से पकड़े जाएंगे आवारा जानवर

Advertisment

यह भी पढ़ें- वृक्षारोपण महाभियान : डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दिलाया 'एक पेड़ मां के नाम' का संकल्प, प्रदेश में लगेंगे 37 करोड़ पौधे

यह भी पढ़ें- BBAU में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को मिली नई उड़ान, एक साथ रोपे गए 2100 पौधे

Advertisment
Advertisment