/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/pulice-2025-08-14-18-21-41.jpg)
डीजीपी ने पुस्तक का किया विमोचन।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में "सीआईएसओ साइबर सुरक्षा निर्देशिका" का विमोचन किया। यह पुस्तिका विशेष रूप से एक साइबर सुरक्षित पुलिस बल के निर्माण के उद्देश्य से तैयार की गई है, जिसमें प्रत्येक स्तर के पुलिस पदाधिकारियों के लिए व्यवहारिक व उपयोगी दिशा-निर्देश शामिल हैं।
डीजीपी ने टीम के अथक प्रयासों की सराहना की
इस पुस्तिका को अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाएं मुख्यालय, उत्तर प्रदेश एवं सीआईएसओ (उप पुलिस) नवीन अरोरा के मार्गदर्शन में तकनीकी सेवाएं मुख्यालय की साइबर सुरक्षा टीम ने तैयार किया है। डीजीपी ने टीम के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी इस निर्देशिका को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसमें दिए गए सुझावों को अपने दैनिक कार्य में अपनाएं, ताकि नागरिकों के लिए एक सुरक्षित, विश्वसनीय और स्थिर डिजिटल वातावरण तैयार किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान ये पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक (साइबर सुरक्षा), अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जनरल स्टाफ ऑफिसर, अपर पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं मुख्यालय), पुलिस उपमहानिरीक्षक (तकनीकी सेवाएं मुख्यालय) और प्रभारी निदेशक (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।