/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/police-2025-11-10-18-42-19.jpg)
टीआरपी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते पुलिस कमिश्नर
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आमजन की सुरक्षा और त्वरित सहायता को और सशक्त बनाने की दिशा में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने रविवार को 13 नई चारपहिया डायल-112 पीआरवी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर सेवा में शामिल किया।
इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त अमित कुमार वर्मा, पुलिस उपायुक्त विक्रांत वीर, अपर पुलिस उपायुक्त (डायल 112) राजेश कुमार यादव एवं सहायक पुलिस आयुक्त (डायल 112) सौम्या पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डायल-112 सेवा पहले से ही अपराध नियंत्रण और जनसहायता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रही है। अब इन 13 नई अत्याधुनिक पीआरवी गाड़ियों के जुड़ने से यह सेवा और अधिक तेज, प्रभावी और तकनीकी रूप से सक्षम हो गई है।
वर्तमान में लखनऊ पुलिस का औसत रिस्पॉन्स टाइम
शहरी क्षेत्रों में : 08 मिनट 28 सेकंड
ग्रामीण क्षेत्रों में : 10 मिनट 23 सेकंड
समग्र औसत : 08 मिनट 52 सेकंड — जो राज्य के निर्धारित मानक से बेहतर है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश की गई है नई गाड़ियां
नई गाड़ियों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, उच्च गुणवत्ता वाले सेफ्टी गियर और रियल टाइम रिस्पॉन्स सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ दी गई हैं। लक्ष्य है कि शहरी क्षेत्रों में 5 से 8 मिनट तथा ग्रामीण इलाकों में 8 से 10 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंचे।
नागरिकों की सुरक्षा, सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर सेंगर ने कहा लखनऊ पुलिस का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को डायल-112 के माध्यम से तुरंत और गुणवत्तापूर्ण सहायता मिले। नागरिकों की सुरक्षा, सुविधा और संतोष हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नई पीआरवी गाड़ियों के शामिल होने से लखनऊ में डायल-112 सेवा का कवरेज और विस्तार हुआ है। यह पहल लखनऊ पुलिस की जनसहायता एवं नागरिक-सुरक्षा केंद्रित नीति को दशार्ती है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता के लिए डायल करें 112। लखनऊ पुलिस चौबीस घंटे नागरिकों की सुरक्षा और सेवा में तत्पर है।
यह भी पढ़ें: Crime News:वाराणसी एएनटीएफ की मिली बड़ी सफलता, 78 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी गौ-तस्कर हसीन ढेर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us