/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/C3RTUGnkRs370cvOYIg1.jpeg)
बीबीएयू Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में पिछले वर्ष के पास आउट विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए जाएंगे। इस वितरण कार्यक्रम का आयोजन 25 जुलाई को सुबह 11:30 बजे से विश्वविद्यालय परिसर स्थित पृथ्वी एवं पर्यावरण विज्ञान विद्यापीठ सभागार में होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित करेंगे।
223 विद्यार्थियों को मिलेंगे डिवाइस
डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस दूसरे चरण में उन 223 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन या टैबलेट प्रदान किए जाएंगे, जिनका डाटा उत्तर प्रदेश सरकार से सत्यापित हो चुका है। इससे पहले पहले चरण में 40 विद्यार्थियों को यह सुविधा मिल चुकी है। आगे जैसे-जैसे अन्य छात्रों का डाटा सत्यापित होगा, उन्हें भी चरणबद्ध तरीके से यह डिवाइस उपलब्ध कराए जाएंगे।
आईडी कार्ड साथ लाना जरूरी
विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे आधिकारिक रूप से जारी की गई सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें और अपने साथ मान्य फोटो पहचान पत्र (ID कार्ड) लेकर नियत समय पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हों, ताकि वितरण प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी किसी भी प्रकार की जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bbau.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- छात्र-छात्राओं को प्रार्थना सभा में दी गई फाइलेरिया रोकथाम की शिक्षा
यह भी पढ़ें- Chess Tournament : पवन बने शतरंज के बादशाह, अभिज्ञान ने जीता दिल
यह भी पढ़ें- LDA Action : सैरपुर में तीन अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, सआदतगंज में एक अवैध निर्माण सील
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)