/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/lda-action-2025-07-21-21-06-56.jpg)
सैरपुर में 03 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, सआदतगंज में 01 अवैध निर्माण सील Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA ) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को प्रवर्तन टीम ने सैरपुर में लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 3 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। वहीं, सआदतगंज में एक्जॉन स्कूल के सामने किये जा रहे 1 अवैध निर्माण को सील किया गया।
20 बीघा में अवैध प्लाटिंग
प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि नरेश तिवारी, अर्जन अग्रवाल (एबीसी भट्ठा) व अन्य द्वारा सैरपुर के ग्राम-सैदापुर में लगभग 2 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह कौशल यादव द्वारा सैदापुर में फौजी ढ़ाबा के पास लगभग 3 बीघा तथा राम चरन रावत व अन्य द्वारा सैरपुर के घुवैला, कमलाबाद में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम ने ध्वस्त कर दिया।
प्राधिकरण से पास नहीं था नक्शा
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि अयोध्या प्रसाद व अन्य द्वारा सआदतगंज में कैम्पवेल रोड पर एक्जॉन स्कूल के सामने लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त अवैध निर्माण को प्रवर्तन टीम द्वारा सील कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- समावेशी शिक्षा की ओर बढ़ते कदम, दिव्यांग और सामान्य छात्र पढ़ रहे साथ
यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों के विलय का विरोध, शिक्षक लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन
यह भी पढ़ें - चारबाग, पारा की कम्पोजिट दुकानों में पिलाई जा रही शराब