/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/cyber-awareness-2025-10-18-09-41-29.jpg)
डीजीपी ने किया साइबर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण ने शुक्रवार को जनपद सहारनपुर में आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय साइबर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। इस मौके पर एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर, डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह, एसएसपी सहारनपुर आशीष तिवारी, एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय वर्मा, एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह, साइबर विशेषज्ञ रक्षित टंडन सहित लगभग 1000 छात्र-छात्राएं और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
सभी थानों में स्थापित की गई साइबर हेल्प डेस्क
डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि साइबर अपराध पारंपरिक अपराधों की तुलना में 40 गुना अधिक आर्थिक नुकसान पहुंचाता है, इसलिए इसे यूपी पुलिस की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी थानों पर साइबर हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं, जहां प्रशिक्षित कर्मियों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि पीड़ित को “साइबर थाने जाइए” कहने के बजाय 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने में मदद करें और धनराशि को तुरंत फ्रीज कराया जाए।डीजीपी ने कहा, “सोशल मीडिया और इंटरनेट जितने उपयोगी हैं, उतनी ही असावधानी से यह विनाशकारी भी साबित हो सकते हैं। बच्चों में ऑनलाइन गेमिंग एडिक्शन इसका उदाहरण है।
जागरूकता ही साइबर अपराध नियंत्रण का सबसे प्रभावी साधन
इसलिए डिजिटल जागरूकता अब समाज की आवश्यकता बन चुकी है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि साइबर जांच में हिचक खत्म करें और यह समझें कि यह जांच SOP आधारित, सरल और व्यवस्थित है। जो अधिकारी सीखना चाहते हैं, उनके लिए जोन स्तर पर प्रशिक्षित साइबर वारियर्स और विशेषज्ञों द्वारा नियमित प्रशिक्षण एवं ओरिएंटेशन सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।कार्यक्रम के अंत में डीजीपी ने कहा कि जागरूकता ही साइबर अपराध नियंत्रण का सबसे प्रभावी साधन है”, क्योंकि अधिकांश साइबर अपराध लोभ, लापरवाही या जानकारी के अभाव से होते हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से डिजिटल साक्षरता और सावधानी अपनाने की अपील की।
यह भी पढ़ें: UP News: धनतेरस पर सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीजीपी राजीव कृष्ण
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: लखनऊ में दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, मचा कोहराम