Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : लखनऊ में दिव्यांग बालकों और वरिष्ठजनों ने योग से बांधा समां

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के तत्वावधान में "योग – गुदड़ी के लालों के संग" शीर्षक से एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन शालीमार गैलेंट, लखनऊ में किया गया।

author-image
Abhishek Mishra
international yoga day

"गुदड़ी के लालों" संग अनोखा योग उत्सव

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में लखनऊ विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार को "योग – गुदड़ी के लालों के संग" शीर्षक से एक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन शालीमार गैलेंट, महानगर में किया गया। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम ने योग को सामाजिक समरसता और आत्मबल के प्रतीक रूप में प्रस्तुत किया।

Advertisment

योग नृत्य देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें समाज के ऐसे बालक-बालिकाओं को मंच दिया गया, जो कठिन परिस्थितियों के बावजूद योग के माध्यम से प्रेरणा का स्रोत बने हैं। दिव्यांग बालक सौरभ ने अपने अद्भुत योग प्रदर्शन से सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया, वहीं योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर एक बालक का हुला हूप योग प्रदर्शन आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा। सृष्टि कश्यप द्वारा छोटे बच्चों संग प्रस्तुत किया गया योग नृत्य दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया।

साधिकाओं ने भी किया योग अभ्यास

Advertisment

कार्यक्रम में छवि शांति आश्रम की वरिष्ठ साधिकाओं ने भी प्रेरणादायक योग अभ्यास किया, जिसे संजना ने सजीव और भावपूर्ण रूप में प्रस्तुत किया। इस आयोजन में डॉ. मालविका, प्राची श्रीवास्तव और अनुराग ने आयोजन की सफलता में सराहनीय योगदान दिया। विशिष्ट अतिथियों में महंत रामसेवक दास (हनुमत धाम), डॉ. श्यामलेश तिवारी (विभागाध्यक्ष, ज्योतिष विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय) और संरक्षिका कुमकुम राय चौधरी की सुपुत्री प्रियंका सरकार ने बाल प्रतिभाओं को आशीर्वाद प्रदान किया। आयोजन रोमा हेमवानी और महिला अध्ययन संस्थान की सह-आयोजिका डॉ. मानिनी श्रीवास्तव के समन्वय से संपन्न हुआ। समापन अवसर पर हेमवानी परिवार द्वारा सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव का ब्रजेश पाठक पर तंज, अब आप तीसरे नंबर पर भी नहीं रहे!

यह भी पढ़ें : UP News: पिछड़ों का हक लूटती है समाजवादी पार्टी : ओम प्रकाश राजभर

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: शर्मनाक ...ये ऑपरेशन थिएटर है या लाफ्टर शो?

Advertisment
Advertisment