/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/myCjHrtNG9ZiW9Z9lQth.jpeg)
किसानपथ कट पर डीएम और संयुक्त पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विशाख जी एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ने लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर स्थित किसानपथ कट का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग और ट्रैफिक पुलिस की टीम भी मौजूद रही।
यू-टर्न से हो रही हैं दुर्घटनाएं और जाम
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सतेंद्र नाथ ने जानकारी दी कि किसानपथ पर सुल्तानपुर मार्ग की ओर से आने वाले भारी वाहन, जो बाराबंकी या अयोध्या जाना चाहते हैं, वे वर्तमान में किसानपथ से लखनऊ की ओर उतरकर यू-टर्न लेकर आगे बढ़ते हैं। इससे लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाएं होती हैं। इस समस्या के समाधान हेतु किसानपथ पर बने कट को बंद करने का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही, भारी वाहनों को लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग से होते हुए देवा रोड कट के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर भेजने की योजना पर विचार किया गया।
साइन बोर्ड और सर्विस लेन सुधार के निर्देश
जिलाधिकारी ने किसानपथ कट पर स्पष्ट साइन बोर्ड लगाने और सर्विस लेन की सतह को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही लोक निर्माण विभाग को वैकल्पिक मार्गों पर आवश्यक साइनएज लगाने और ट्रैफिक पुलिस को देवा रोड कट पर ड्यूटी तैनात करने के निर्देश दिए गए ताकि भारी वाहनों को सुरक्षित रूप से मार्गांतरित किया जा सके। निरीक्षण के दौरान डीसीपी ट्रैफिक, अधिशासी अभियंता सतेंद्र नाथ, सहायक अभियंता चांदनी सेठ, अवर अभियंता विकास कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय की नई कुलसचिव बनीं डॉ. भावना मिश्रा, वित्त नियंत्रक पद अब भी खाली