Advertisment

डीएम विशाख जी ने NRC में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, बोले-TB ग्रस्त बच्चों को उपलब्ध कराई जाए पोषण पोटली

जिलाधिकारी ने एनआरसी में भर्ती टीबी से ग्रस्त बच्चों का हाल जाना और टीबी रजिस्टर की भी जांच की। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि टीबी ग्रस्त बच्चों को भी पोषण पोटली उपलब्ध कराई जाए।

author-image
Abhishek Mishra
The District Magistrate inspected the NRC

जिलाधिकारी ने किया एनआरसी का निरीक्षण

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी ने डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज परिसर स्थित न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर (एनआरसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एनआरसी में भर्ती बच्चों को दी जा रही पोषक आहार व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया और अधीक्षक से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

रेफर बच्चों की सूची सीएमओ को देने के निर्देश

अधीक्षक ने अवगत कराया कि अस्पताल स्थित एनआरसी वार्ड में कुल 10 बेड उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने वार्ड में मौजूद बच्चों की स्थिति पूछते हुए विशेष रूप से उनकी डाइट, उपचार और देखभाल पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विगत 6 माह में आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम), एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से एनआरसी में रेफर किए गए बच्चों की पूरी सूची मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

टीबी ग्रस्त बच्चों की हालत जानी

जिलाधिकारी ने एनआरसी में भर्ती टीबी से ग्रस्त बच्चों का हाल जाना और टीबी रजिस्टर की भी जांच की। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि टीबी ग्रस्त बच्चों को भी पोषण पोटली उपलब्ध कराई जाए, जिससे उनके उपचार में सहयोग मिल सके। उन्होंने कहा कि यह पोषण पोटली डाइटीशियन और एनआरसी के संयुक्त सहयोग से प्रत्येक बच्चे की डाइट के अनुसार तैयार की जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि "निक्षय मित्र" योजना के तहत जैसे व्यस्कों को गोद लेकर इलाज कराया जा रहा है, वैसे ही टीबी पीड़ित बच्चों को भी गोद लेकर समुचित उपचार सुनिश्चित कराया जाए।

एनआरसी की पाकशाला का निरीक्षण

निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने एनआरसी स्थित पाकशाला (किचन) का भी निरीक्षण किया और बच्चों को दी जा रही डाइट की गुणवत्ता की जानकारी ली। साथ ही सीएमओ को निर्देशित किया कि एनआरसी स्थित किचन का FSSAI सर्टिफिकेशन खाद्य सुरक्षा विभाग के माध्यम से शीघ्र कराना सुनिश्चित किया जाए। इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में किसानों का प्रदर्शन : झंडा-लठ लेकर सड़क पर उतरे, बोले-भ्रष्ट हैं अधिकारी, नहीं सुनती सरकार

यह भी पढ़ें- Indian railways : लखनऊ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, रूट व टाइमिंग बदला, यात्रा से पहले चेक कर लें स्टेटस

यह भी पढ़ें- UP News: इटावा कांड पर भड़के अखिलेश, कहा-भाजपा राज में 'पीडीए' वाले 'कथावाचन' भी नहीं कर सकते

Advertisment
Advertisment