/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/dm-vishakh-ji-2025-06-24-21-02-36.jpeg)
भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान डीएम ने किया विद्यालयों का निरीक्षण
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भिक्षावृत्ति से बच्चों को मुक्त कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी ने आज प्राथमिक विद्यालय चिनहट प्रथम और द्वितीय का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यालय में अब तक कुल 19 बच्चों का दाखिला कराया गया है, जिनमें से 6 बच्चों की उम्र 6 वर्ष से कम है। इस पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी और डीपीओ आईसीडीएस को निर्देशित किया कि ऐसे छोटे बच्चों का पास के आंगनबाड़ी केंद्रों में शीघ्र दाखिला सुनिश्चित किया जाए ताकि वे दोबारा भिक्षावृत्ति की ओर न लौटें।
अवैध अतिक्रमण हटवाने के निर्देश
इस दौरान प्राथमिक विद्यालय प्रथम के गेट के बाहर अतिक्रमण भी पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय चिनहट द्वितीय का भी निरीक्षण किया। यहां बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालय में अब तक 8 rescued बच्चों का नामांकन कराया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि रेस्क्यू किए गए सभी बच्चों को बाल सेवा योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
घर-घर जाकर बच्चों का सर्वे कराया जाए
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद की मलिन बस्तियों और भिक्षावृत्ति प्रभावित क्षेत्रों जैसे फैजुल्लागंज, उतरेठिया, रामलीला मैदान आदि में घर-घर जाकर बच्चों का सर्वे कराया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों या प्राथमिक विद्यालयों में दाखिल कर शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ा जाए।
ड्रॉप आउट बच्चों की भी करें पहचान
जिलाधिकारी ने 30 जून तक अभियान चला कर सभी पात्र बच्चों को नए शैक्षिक सत्र में दाखिला दिलाने हेतु व्यापक सर्वे कराने के निर्देश दिए। साथ ही ड्रॉप आउट बच्चों की भी पहचान कर उन्हें फिर से विद्यालय में प्रवेश दिलाने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए गए। इस अभियान में संबंधित उप जिलाधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट, स्वयंसेवी संगठनों और वॉलंटियर्स की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।