/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/police-2025-08-10-09-33-04.jpg)
युवक ने स्ट्रीट डॉग से किया कुकर्म
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देनेे वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक द्वारा स्ट्रीट डॉग के साथ अमानवीय कृत्य किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना पत्रकारपुरम इलाके की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।आरोपी की पहचान विनयखंड निवासी सोनू विश्वकर्मा के रूप में हुई है। वीडियो में वह रात के समय एक स्ट्रीट डॉग को खाने का लालच देकर पास बुलाता है और फिर उसके साथ गलत हरकत करता है। स्थानीय लोगों ने यह शर्मनाक कृत्य देखकर कड़ा विरोध जताया, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला।
एनजीओ की टीम ने तुरंत कुत्ते की मेडिकल जांच कराई
घटना का वीडियो 'आसरा द हेल्पिंग हैंड्स' नामक एनजीओ के पास पहुंचा। एनजीओ की टीम ने तुरंत कुत्ते की मेडिकल जांच कराई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में यह मामला 7 अगस्त का निकला।शनिवार को पुलिस ने वीडियो साक्ष्य के आधार पर सोनू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर गोमती नगर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- UP में 25.04 लाख स्मार्ट मीटर बिना अनुमति प्रीपेड में बदले, नियामक आयोग पहुंचा मामला