Advertisment

Crime News : नशे में धुत कार चालक ने जानबूझकर बाइक में मारी टक्कर, करीब 1 किमी तक घसीटते ले गया, गिरफ्तार

थाना सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र में नशे में धुत कार चालक श्रीकान्त ने जानबूझकर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और उसकी मोटरसाइकिल को करीब 1 किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया।

author-image
Shishir Patel
Photo

बाइक को टक्कर मारने वाला गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के थाना सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना में नशे की हालत में बलेनो कार चला रहे एक व्यक्ति ने जानबूझकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और उसे करीब एक किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया है।

अचिन्त्या अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे

घटना 25/26 मई की रात लगभग दो बजे की है, जब वादी अचिन्त्या मिश्रा अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी बलेनो कार के चालक ने तेज गति और लापरवाही से ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे वादी बाल-बाल बचे। जब वादी ने विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

मोटरसाइकिल को जानबूझकर मारी थी टक्कर 

वादी ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी, जिससे घबराकर आरोपी मौके से फरार हो गया। परंतु कुछ ही समय बाद वह फिर से उसी वाहन से लौटा और वादी की मोटरसाइकिल को जानबूझकर टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार ने मोटरसाइकिल को करीब 1 किलोमीटर तक घसीटा, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के संबंध में थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पर वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। 

थाने में दोनों पक्षों में जमकर हुई कहासुनी 

पुलिस जांच के दौरान टक्कर मारने वाले वाहन को चिन्हित करते हुए उसके चालक/स्वामी श्रीकान्त राजपूत पुत्र हरीकृपाल सिंह (उम्र 39 वर्ष) निवासी फ्लैट अ1-103, ओमेक्स द ग्रांड पैलेस, थाना सुशान्त गोल्फ सिटी, लखनऊ को थाने पर तलब किया गया। जब वादी मुकदमे की जानकारी पर थाने पहुंचा, तो दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई। काफी समझाने के बाद भी जब आरोपी शांति भंग करने पर आमादा रहा तो पुलिस ने उसे समय 15:10 बजे धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। 

घटना में प्रयुक्त कार को पुलिस ने लिया अपने कब्जे में 

Advertisment

आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन बलेनो को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह नशे की हालत में था और ओवरटेक को लेकर वादी से उसका विवाद हुआ था। उसने मारपीट, धमकी और जानबूझकर टक्कर मारने की बात को स्वीकार किया है। पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़ें: राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, राज्यपाल से की शिष्टाचार मुलाकात

यह भी पढ़ें : Crime News : बंद घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 4 शातिर चोर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Good News : गुमनाम पर्यटन स्थलों पर शोध के लिए मिलेंगे 10 लाख, इस तरह से योजना में लें हिस्सा

Hindi news Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment