/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/lucknow-encounter-2025-07-24-07-15-28.jpg)
घायल बदमाश को लेकर जाती पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र में बीती रात एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान लखनऊ व आस-पास के जिलों में सक्रिय जेबकतरा घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी कुलदीप निवासी फर्रुखाबाद के पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ। उसके पास से 25 हजार रुपये नकद, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की स्पोर्ट बाइक बरामद की गई है।
बाइक रोकने का प्रयास करने पर पुलिस पर किया फायर
थाना महानगर पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों और अपराधियों की चेकिंग में जुटी थी, तभी मुखबिर की सूचना पर सौमित्र वन के पास बंधे पर चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार संदिग्ध दिखाई दिए। एक बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भाग निकले, जबकि दूसरी बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया। बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसके बाद दोनों युवक भागने लगे।पुलिस टीम ने पीछा किया, इस दौरान एक युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया और मौके से पकड़ा गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
विभिन्न जनपदों में अभियुक्त के ऊपर कुल 17 मुकदमे दर्ज
घायल अभियुक्त की पहचान कुलदीप पुत्र राकेश, निवासी मेहरूपुर रावी थाना कमलगंज, फर्रुखाबाद के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह लंबे समय से जेबकटई और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। 19 जुलाई को भी उसने महानगर क्षेत्र में जेबकटी की वारदात की थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में करीब 17 मुकदमे दर्ज हैं और वह आगरा, शाहजहांपुर व हरदोई की जेल भी जा चुका है। फिलहाल घायल बदमाश को भाउराव देवरस अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में रहने वाले मनीष पर पुलिस ने की गैंगस्टर कार्रवाई , मथुरा की सम्पत्ति कुर्क