Advertisment

वाराणसी में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, STF ने दबोचा मुख्य सप्लायर, बड़ी मात्रा में असलहा व उपकरण बरामद

वाराणसी में एसटीएफ ने एक अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में बने और अर्धनिर्मित असलहे, कारतूस और उपकरण बरामद किए हैं। फैक्ट्री चलाने वाले अभियुक्त मिठाई लाल चौधरी को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।

author-image
Shishir Patel
Illegal arms factory

, STF ने किया असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। वाराणसी में एक किराए के मकान में चल रही अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए STF ने भारी मात्रा में तैयार व अर्धनिर्मित असलहा, कारतूस और आधुनिक निर्माण उपकरण बरामद किए हैं। इस फैक्ट्री को संचालित करने वाला आरोपी मिठाई लाल चौधरी गिरफ्तार किया गया है, जो प्रदेश के अलग-अलग जिलों और बिहार के मुंगेर से भी असलहा मंगवाकर बेचता था।

असलहा तस्करी की लंबे समय से एसटीएफ को मिल रही थी सूचना

STF को लंबे समय से इनपुट मिल रहे थे कि वाराणसी में अवैध रूप से असलहा बनाकर उसकी प्रदेशभर में आपूर्ति की जा रही है। STF लखनऊ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में टीमों को अभिसूचना संकलन के निर्देश दिए गए। 22 जुलाई को उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-09 के पीछे पहुंची, जहां एक संदिग्ध के मिलने की सूचना मिली थी। रात करीब 11 बजे STF ने घेराबंदी कर अभियुक्त मिठाई लाल चौधरी पुत्र गुलाब पासी (निवासी मोहल्ला रूपमपुर, आशापुर, थाना सारनाथ, वाराणसी) को मौके से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो पिस्टल बरामद हुईं।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

Advertisment

पूछताछ में मिठाई लाल ने स्वीकार किया कि वह एक किराए के मकान में अवैध रूप से शस्त्र निर्माण करता है। जो असलहे वह खुद तैयार करता है, उन्हें 25-30 हजार रुपये में बेचता है, जबकि बिहार के मुंगेर से मंगवाए गए असलहे 50-60 हजार रुपये में बेचता है।उसने यह भी बताया कि बरामद मिस कारतूस असलहों की ट्रायल के दौरान इस्तेमाल किए। इनके कब्जे दो पिस्टल (9 एमएम), 01 पिस्टल (32 बोर), एक अर्धनिर्मित रिवॉल्वर (32 बोर), विभिन्न बोर के कुल 10 से अधिक जिंदा कारतूस, 18 मिस कारतूस, 16 खोखा कारतूस, पांच से अधिक मैग्जीन, 50 ग्राइंडर ब्लेड, 27 ड्रिल बिट, ड्रिल मशीन, कटर मशीनहथौड़ी, पेचकस, आरी, रेती, मापन यंत्र, डाई, स्प्रिंग, स्टील रॉड्स बाक मशीन और अन्य मशीनी उपकरण बरामद किया है। 

यूपी के इन जिलों में करता रहा हथियारों की सप्लाई 

एसटीएफ की प्राथमिक जांच में सामने आया कि मिठाई लाल वाराणसी सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों में हथियारों की आपूर्ति करता था। उसने मुंगेर (बिहार) से अवैध हथियार खरीदने और उन्हें ऊंचे दामों में बेचने की बात भी स्वीकारी है। STF अब उसके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के साथ तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: फर्जी डीलरशिप का झांसा देकर कारोबारी से 1.01 करोड़ की साइबर ठगी, टोयोटा किर्लोस्कर के नाम पर रची गई चाल

यह भी पढ़े : Crime News: ब्रेनवॉश कर आतंकी सोच की ओर धकेली जा रही थीं आगरा की दो बहनें

यह भी पढ़े : Crime News: ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें: Crime News : होटल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या का चंद घंटों में खुलासा, युवक व युवती गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में नौ पीसीएस अफसरों के तबादले, कई को मिली अहम जिम्मेदारी

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment