Advertisment

Crime News: साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, बेटिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले 16 गिरफ्तार, 1.07 करोड़ नकद बरामद

लखनऊ की गुडम्बा पुलिस ने एक फर्जी ऑनलाइन बेटिंग ऐप गिरोह का भंडाफोड़ किया है। 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 1.07 करोड़ नकद, दर्जनों मोबाइल, ATM,लैपटॉप व दस्तावेज बरामद हुए। आरोपी फर्जी लोटस गेमिंग ऐप के जरिए देशभर में ठगी कर रहे थे।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Cyber Crime

साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम टीम (पूर्वी जोन) और थाना गुडम्बा की संयुक्त पुलिस टीम ने फर्जी ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग ऐप्स के माध्यम से लोगों से ठगी करने वाले एक संगठित साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में कुल 16 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकदी, फर्जी दस्तावेज, मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक और अवैध तरीके से इस्तेमाल हो रहे तकनीकी उपकरण बरामद किए गए हैं।

फर्जी गेमिंग ऐप के जरिए चल रहा था करोड़ों का खेल

गुडम्बा थाना क्षेत्र के स्मृति अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 403 में रह रहे संदिग्ध युवकों की सूचना पर क्राइम टीम और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। मौके पर मौजूद 16 व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से जो सामान बरामद हुआ, उसने पुलिस को भी चौंका दिया। आरोपी फर्जी लोटस गेमिंग ऐप और बेटिंग वेबसाइट्स के जरिए लोगों को ऑनलाइन गेमिंग में निवेश करवाते थे और उनसे ठगी करते थे।आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अवैध गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को जोड़ते थे और उनसे पैसा "रेन्ट पर लिए गए बैंक खातों" में मंगवाते थे। यह पैसा बाद में ATM से निकालकर गेमिंग साइट के मुख्य संचालकों को भेजा जाता था, ताकि खाते ब्लॉक होने से बच सकें। गिरोह ने नकद लेन-देन के जरिए पुलिस से बचने की साजिश भी रची थी।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान जब्त किया यह सामान 

Advertisment

1,07,50,000 नकद, 03 लैपटॉप, 02 नोट गिनने की मशीनें, 79 एटीएम कार्ड, 22 पासबुक और 13 चेकबुक, 30 मोबाइल (तलाशी से) + **24 मोबाइल कमरे से), 02 टैबलेट, 13 आधार कार्ड (1 फर्जी, पुराने करेंसी नोट (रुपया 5, 10, 1 मूल्यवर्ग के नोट), भारी मात्रा में डिजिटल डेटा, सिम कार्ड्स व ऑनलाइन ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड बरामद हुआ है। 

गिरोह का काम करने का तरीका

संगठित रूप से खाता धारकों से बैंक अकाउंट, पासबुक, एटीएम और मोबाइल नंबर लिए जाते थे, जिन्हें कम पैसे का लालच देकर अपने नाम से खुलवाया जाता था। अलग-अलग सदस्य खातों में फर्जी ट्रांजैक्शन कर रकम को घुमाते थे ताकि साइबर ट्रेसिंग से बच सकें। कुछ सदस्य केवल ATM से कैश निकालने और उसे ठिकाने लगाने का काम करते थे। गिरोह की गतिविधियां देश के अलग-अलग राज्यों तक फैली हैं और इनमें से कई खाताधारक बाहर के हैं। आरोपियों ने बताया कि गेमिंग साइट्स का संचालन बाहरी नेटवर्क द्वारा किया जा रहा है, जिसके मोबाइल नंबर और संपर्कों की जांच की जा रही है।

Advertisment

गिरफ्तार किए गए आरोपी छत्तीसगढ़ व गुजरात से

गिरफ्तार अभियुक्तों में छत्तीसगढ़ और गुजरात के रहने वाले कुल 16 शातिर अपराधी शामिल हैं। जिनका नाम प्रमोद साहू, साजिद अंसारी, खेमेन्द्र साहू, सोहैल अशरफ खान, टिकैश यादव, सचिन गुप्ता (छत्तीसगढ़), राकेश कुमार, राकेश प्रहलाद पटेल, गोविन्द भाई प्रजापति, गोविन्द बिहा भारती (गुजरात) अन्य आरोपी: अभय मिश्रा, अंश शर्मा, शंकर बाग, विनायक चौहान, मोहन सिंह, विजय साहनी आदि हैं।

यह भी पढ़े : Crime News: मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के साथ तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: फर्जी डीलरशिप का झांसा देकर कारोबारी से 1.01 करोड़ की साइबर ठगी, टोयोटा किर्लोस्कर के नाम पर रची गई चाल

यह भी पढ़े : Crime News: ब्रेनवॉश कर आतंकी सोच की ओर धकेली जा रही थीं आगरा की दो बहनें

यह भी पढ़े : Crime News: ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें: Crime News : होटल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या का चंद घंटों में खुलासा, युवक व युवती गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में नौ पीसीएस अफसरों के तबादले, कई को मिली अहम जिम्मेदारी

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment