Advertisment

Lucknow News : बकरीद पर 2 लाख से अधिक ने अदा की नमाज, सेना के लिए मांगी दुआ

त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे। जिलाधिकारी विशाख जी स्वयं मौके पर पहुंचे और ड्रोन कैमरों से निगरानी करते नजर आए।

author-image
Abhishek Mishra
एडिट
ऐशबाग ईदगाह

ऐशबाग ईदगाह Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में शनिवार को बकरीद का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। शहर की 31 से अधिक बड़ी-छोटी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की गई। प्रमुख स्थलों पर करीब दो लाख से अधिक लोगों ने सामूहिक रूप से ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ी। डीएम  विशाख जी स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे और ड्रोन के जरिए निगरानी की।

शांतिपूर्ण संपन्न हुई नमाज

टीले वाली मस्जिद में लगभग 20 हजार से अधिक नमाजी शामिल हुए, जबकि ऐशबाग ईदगाह में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने एक साथ नमाज अदा की। ऐशबाग में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने ईदगाह कमेटी द्वारा शासन की गाइडलाइनों के अनुपालन की सराहना की। नमाज के दौरान धर्मगुरुओं ने देश की तरक्की और सेना की मजबूती के लिए विशेष दुआएं मांगीं। नमाज शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे। जिलाधिकारी विशाख जी स्वयं मौके पर पहुंचे और ड्रोन कैमरों से निगरानी करते नजर आए। शहर में 1300 से अधिक पुलिसकर्मी, 14 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, 7 कंपनी पीएसी और 1 कंपनी आरपीएफ को तैनात किया गया। संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त जारी रही, वहीं 27 मार्गों पर सामान्य यातायात पर रोक लगाई गई, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

बाजारों में दिखी चहल-पहल

बकरीद से पहले रातभर बाजारों में रौनक बनी रही। अमीनाबाद, मौलवीगंज, चौक, अकबरी गेट और नक्खास जैसे इलाकों में खरीदारों की भीड़ देखी गई। इस बार कुर्बानी के लिए लगभग 450 करोड़ रुपये मूल्य के बकरे और पड़वे बिके।व्यापारियों के अनुसार इस बार खरीदी में पिछले वर्षों की तुलना में खासा इजाफा हुआ है। बकरीद का त्योहार लखनऊ में पूरी शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ। प्रशासन और नागरिकों की सतर्कता और सहयोग की वजह से यह पर्व एक मिसाल बनकर सामने आया।

Advertisment

यह भी पढ़ें -UP News: अखिलेश का तंज, डबल इंजन सरकार में टकराहट का कारण 'इंजन' से ज्‍यादा 'ईंधन' का है, मतलब पैसों का !

यह भी पढ़ें -Lucknow News : चारबाग रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेगी ये ट्रेन, 8 जून से 9 जुलाई तक बदला रहेगा रूट, पढ़ें खबर

यह भी पढ़ें -BBAU प्रोफेसर की शर्मनाक हरकत : रिसर्च स्कॉलर ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, कुलपति से न्याय की मांग

Advertisment
Advertisment