Advertisment

UP News: अखिलेश का तंज, डबल इंजन सरकार में टकराहट का कारण 'इंजन' से ज्‍यादा 'ईंधन' का है, मतलब पैसों का !

समाजवादी पार्टी के मुखिया ने इस बार योगी सरकार के साथ-साथ मोदी सरकार पर भी निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने केंद्रीय करों में राज्‍य की हिस्‍सेदारी बढ़ाने की यूपी की मांग को आधार बनाकर दोनों सरकारों पर तंज कसा है।

author-image
Vivek Srivastav
यूपी पॉलिटिक्‍स

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर Photograph: (सोशल मी‍डिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव आजकल मोदी-योगी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अखिलेश यादव एक के बाद एक सियासी हमले कर रहे हैं और इस बार तो उन्‍होंने दोनों सरकारों को भ्रष्‍टाचार के मुददे पर घेरा है। 
दरअसल, बुधवार को 16 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने बताया कि सीएम योगी(CM yogi ) ने राज्य सरकार की मांगों को लेकर आयोग को एक मांग पत्र सौंपा है, जिसमें केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी को 41 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की मांग की गई है। साथ ही उत्तर प्रदेश ने विशेष विकास योजनाओं के लिए स्पेशल फंड डीडीए दिए जाने की मांग भी उठाई है। फ‍िर क्‍या था? सपा प्रमुख ने भी निशाना साधने में देर नहीं लगाई। 

अब समझ में आया टकराहट का कारण 

सपा मुखिया(akhilesh yadav) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्‍स पर लिखा, 'अब समझ में आया ‘डबल इंजन’के बीच टकराहट का कारण, दरअसल ये झगड़ा ‘इंजन’ से ज्‍यादा ‘ईंधन’का है मतलब पैसों का है। दिल्लीवाले अपने को बड़ा मानकर लखनऊ वालों से ज्‍यादा रखना चाहते हैं, जबकि लखनऊ वाले अपने को बराबरी पर लाना चाहते हैं।

अपने-अपने अकूत खजानों को और बढ़ाने की कवायद

Advertisment

अखिलेश ने आगे लिखा, 'सच तो ये है कि इस ‘दरअसल’के पीछे एक और ‘दरअसल’है, और वो है टैक्स के पैसों को योजनाओं के नाम पर निकालकर भ्रष्टाचार करना। इसीलिए ये रस्साकशी उप्र के भले के लिए नहीं हो रही है बल्कि अपने-अपने अकूत खजानों को और भी अधिक बढ़ाने के लिए हो रही है, जिसके ठिकाने बगल के राज्य तक में मिलते हैं या फिर जिसके उदाहरण भाजपा सरकार में भवनों से टपकती छतों, हर महीने सिलसिलेवार गिरती हुई पानी की टंकियों और उखड़ती हुई सड़कों से लगातार मिल रहे हैं।' 
भाजपा राज में टैक्स में हिस्सेदारी की खींचातानी, सही मायनों में भ्रष्टाचार के बंटवारे की कहानी है। 
विकास कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

यह भी पढ़ें : Electricity : यूपी में 12 हजार मेगावाट बेढ़गा बिजली उत्पादन, निजीकरण प्रकिया की रफ्तार तेज

यह भी पढ़ें : Crime News: छेड़छाड़ के मामलों में की जाए कठोर कार्रवाई : डीजीपी

Advertisment

यह भी पढ़ें : Lucknow Weather Report: लखनऊ में भीषण गर्मी का दौर शुरू, अभी और चढ़ेगा पारा

यह भी पढ़ें : Lucknow News : चारबाग रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेगी ये ट्रेन, 8 जून से 9 जुलाई तक बदला रहेगा रूट, पढ़ें खबर

Advertisment

Akhilesh Yadav CM yogi
Advertisment
Advertisment