Advertisment

चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी से लगी आग, महिला और बच्चे को सुरक्षित निकाला

सरोजनी नगर क्षेत्र में रविवार तड़के इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घर में फंसी महिला और बच्चे को दमकल कर्मियों ने सीढ़ी के सहारे सकुशल बाहर निकाला। दोनों सुरक्षित हैं। फायर टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Fire

इलेक्ट्रिक स्कूटी से लगी आग, बचाव कार्य में जुटे फायरकर्मी।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  रविवार तड़के सरोजनी नगर क्षेत्र के पराग चौराहे के पास एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एफ, विस्तार स्थित मकान संख्या 2/63 में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग अमित सक्सेना पुत्र प्रेमचंद्र सक्सेना के घर में लगी थी। धुएं से भरे घर में महिला रिचा प्रभाकर श्रीवास्तव (पत्नी अमित सक्सेना) और उनका बेटा अभिनव सक्सेना फंस गए।सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल के निर्देशन में फायर स्टेशन सरोजनी नगर से गाड़ी संख्या 5725 प्रभारी सुमित प्रताप सिंह और फायर स्टेशन आलमबाग से गाड़ी संख्या 0451 प्रभारी धर्मपाल सिंह मौके पर पहुंचे।

महिला व बच्चे को सकुशल बाहर निकाला

स्थिति गंभीर देखकर एक टीम ने साहस दिखाते हुए सीढ़ी के रास्ते घर में प्रवेश किया और महिला व बच्चे को सकुशल बाहर निकाला। साथ ही फायर टीम ने होज लाइन लगाकर आग पर नियंत्रण पा लिया। सौभाग्य से घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।प्राथमिक जांच में सामने आया कि आग लगने का कारण घर में चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट था। फायर टीम की तत्परता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने मिशन शक्ति 5 का किया शुभारंभ, कहा-पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, आज खुद बना रही अपना रास्ता

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: महिला अपराध से लेकर मुख्यालय तक, लखनऊ पुलिस में हुए महत्वपूर्ण तबादले, जानिए किसे क्या मिली जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: Crime News: बार में विवाद के बाद फायरिंग, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने चार अभियुक्तों को दबोचा

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment