/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/lucknow-fire-2025-09-21-10-02-21.jpg)
इलेक्ट्रिक स्कूटी से लगी आग, बचाव कार्य में जुटे फायरकर्मी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रविवार तड़के सरोजनी नगर क्षेत्र के पराग चौराहे के पास एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एफ, विस्तार स्थित मकान संख्या 2/63 में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग अमित सक्सेना पुत्र प्रेमचंद्र सक्सेना के घर में लगी थी। धुएं से भरे घर में महिला रिचा प्रभाकर श्रीवास्तव (पत्नी अमित सक्सेना) और उनका बेटा अभिनव सक्सेना फंस गए।सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल के निर्देशन में फायर स्टेशन सरोजनी नगर से गाड़ी संख्या 5725 प्रभारी सुमित प्रताप सिंह और फायर स्टेशन आलमबाग से गाड़ी संख्या 0451 प्रभारी धर्मपाल सिंह मौके पर पहुंचे।
लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में रविवार तड़के इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घर में फंसी महिला और बच्चे को दमकल कर्मियों ने सीढ़ी के सहारे सकुशल बाहर निकाला। pic.twitter.com/bnVGvDB1li
— shishir patel (@shishir16958231) September 21, 2025
महिला व बच्चे को सकुशल बाहर निकाला
स्थिति गंभीर देखकर एक टीम ने साहस दिखाते हुए सीढ़ी के रास्ते घर में प्रवेश किया और महिला व बच्चे को सकुशल बाहर निकाला। साथ ही फायर टीम ने होज लाइन लगाकर आग पर नियंत्रण पा लिया। सौभाग्य से घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।प्राथमिक जांच में सामने आया कि आग लगने का कारण घर में चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट था। फायर टीम की तत्परता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।