/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/wcgthxJbLOCQsY2ODZGc.jpg)
गुडंबा समेत इन इलाकों में रहेगा बिजली संकट Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नौतपा आज यानी रविवार से शुरू हो रहा है। इसके नाम से पता चलता है कि नौ दिन भीषण गर्मी पड़ेगी। इस बीच शहर में कई इलाकों में 12 घंटे तक बिजली संकट रहेगा। सुबह पांच से शाम पांच बजे तक अलग-अलग समय में सुधार कार्य के चलते बिजली बंद रहेगी।
बंद रहेगी यूपीआईएल की बिजली
विद्युत पारेषण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) आलोक आनंद ने बताया कि सुबह पांच से सात बजे तक 132 केवी उपकेंद्र टीआरटी पर आइसोलेटर बदला जाएगा। इस दौरान 33 केवी यूपीआईएल उपकेंद्र की बिजली बंद रहेगी। आरडीएसओ, राजाजीपुरम, वैद स्टील, राजाजीपुरम न्यू, अमीनाबाद उपकेंद्र को दूसरे ट्रांसमिशन से बिजली दी जाएगी। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र से भारत पेट्रोलियम, ज्ञान दूध डेयरी, गुडंबा, रुक्मणि कोल्ड स्टोर, स्पोर्ट्स कॉलेज व गोमतीनगर विस्तार सेक्टर पांच उपकेंद्र के सरस्वतीपुरम, रामाश्रय पुरवा, कौशल हार्डवेयर, भारतीय आदर्श विद्यालय, शांति जनरल स्टोर की आपूर्ति बंद रहेगी।
अंसल की 26 मई को फिर कटेगी बिजली
प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, सुशांत गोल्फ सिटी, हाईटेक सिटी, हाईटेक टाउनशिप, सुलतानपुर रोड की बिजली 26 मई को फिर बिजली विभाग काटने जा रहा है। राजभवन खंड के अधिशासी अभियंता अनुज कुमार ने बताया कि अंसल पर कुल 9.41 करोड़ बकाया था, इसमें से सिर्फ 2.80 करोड़ ही मई माह में जमा किया गया। वर्तमान में 6.61 करोड़ बकाया है। ऐसे में बकाया होने के कारण बिजली फिर सोमवार को काटी जाएगी।
यह भी पढ़ें- UP Weather news : लखनऊ वाले बारिश के लिए करें इंतजार