/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/mg5hrVa7riTfr2LEJV2y.jpg)
लखनऊ के इन इलाकों में रहेगा बिजली संकट Photograph: (Social Media)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।आईटीआई अलीगंज बिजली उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में डंडिया मार्केट, कुर्सी रोड, पांडे टोला, नीरा अस्पताल के आसपास सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा। इस दौरान एबी केबल बदलने का काम किया जाएगा। इसी बिजली उपकेंद्र से संबंधित चादगंज, एल पार्क, ई 'पार्क, अभिलेखागार, चपरतल्ला एवं आसपास बिजली संकट दोपहर एक बजे से दो बजे तक रहेगा।
करंट लगने से युवक की मौत
रहीमाबाद के फतेहपुर मवई कला गांव में घर का बिजली मीटर दूसरी जगह लगाने के दौरान करंट लगने से बादल मौर्य (25 वर्ष) की मौत हो गई। बादल के घर के बाहर खुली दीवार पर बिजली का मीटर लगा था। बारिश के दौरान अक्सर वह भीग जाता और विद्युत सप्लाई बाधित होती थी। इसी वजह से वह खुद ही बिजली का मीटर घर में दूसरी जगह लगाने लगे। तार जोड़ने समय वह अचानक करंट की चपेट में आ गए और अचेत होकर गिर गए। परिवारजन आनन-फानन उन्हें लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें :UP News: जून में 4,458.22 करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले
यह भी पढ़ें :UP News: ब्रजेश पाठक का तीखा हमला, यूपी में शरिया लागू करना चाहती है समाजवादी पार्टी
यह भी पढ़ें :UP News: प्राथमिक स्कूल बंद करने के पीछे भाजपा की गहरी साजिश : अखिलेश यादव