Advertisment

लखनऊ के इन इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट, करंट से युवक की मौत

आईटीआई अलीगंज बिजली उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में डंडिया मार्केट, कुर्सी रोड, पांडे टोला, नीरा अस्पताल के आसपास सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा।

author-image
Deepak Yadav
electricity privatisation up

लखनऊ के इन इलाकों में रहेगा बिजली संकट Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।आईटीआई अलीगंज बिजली उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में डंडिया मार्केट, कुर्सी रोड, पांडे टोला, नीरा अस्पताल के आसपास सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा। इस दौरान एबी केबल बदलने का काम किया जाएगा। इसी बिजली उपकेंद्र से संबंधित चादगंज, एल पार्क, ई 'पार्क, अभिलेखागार, चपरतल्ला एवं आसपास बिजली संकट दोपहर एक बजे से दो बजे तक रहेगा।

Advertisment

करंट लगने से युवक की मौत

रहीमाबाद के फतेहपुर मवई कला गांव में घर का बिजली मीटर दूसरी जगह लगाने के दौरान करंट लगने से बादल मौर्य (25 वर्ष) की मौत हो गई। बादल के घर के बाहर खुली दीवार पर बिजली का मीटर लगा था। बारिश के दौरान अक्सर वह भीग जाता और विद्युत सप्लाई बाधित होती थी। इसी वजह से वह खुद ही बिजली का मीटर घर में दूसरी जगह लगाने लगे। तार जोड़ने समय वह अचानक करंट की चपेट में आ गए और अचेत होकर गिर गए। परिवारजन आनन-फानन उन्हें लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें :UP News: जून में 4,458.22 करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: ब्रजेश पाठक का तीखा हमला, यूपी में शरिया लागू करना चाहती है समाजवादी पार्टी

यह भी पढ़ें :UP News: प्राथमिक स्‍कूल बंद करने के पीछे भाजपा की गहरी साजिश : अखिलेश यादव

Power Cut
Advertisment
Advertisment