/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/Q1Enhv6WSGxzav6a3ejW.jpg)
गोसाईंगंज में कांप्लेक्स की टूटी सील Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की सख्ती के बावजूद शहर से लेकर गांव तक अवैध निर्माण बदस्तूर जारी है। गोसाईंगंज में अवैध निर्माण के चलते एक कांप्लेक्स को सील किया गया था। संचालक ने सील तोड़कर फिर से निर्माण शुरू कर दिया। एडीए की टीम मौके पर पहुंची और कांप्लेक्स को दोबारा सील कर दिया। इसके अलावा टीम ने सैरपुर इलाके में दो अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया।
दुलारमऊ में अवैध कॉम्पलेक्स का निर्माण
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि राकेश सिंह, प्रशांत सिंह और अन्य लोग गोसाईंगंज के दुलारमऊ में किसान पथ के पास लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर अवैध रूप से व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण करवा रहे थे। इसे न्यायालय के आदेश पर पूर्व में सील किया गया था। संचालक सील तोड़कर बिल्डिंग में निर्माण और फिनिशिंग का कम करा रहा था। निरीक्षण के दौरान मामला उजागर होने पर प्रवर्तन टीम ने बिल्डिंग को फिर से सील कर दिया।
दो बीघा में अवैध प्लाटिंग
प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि बलराम रावत, राजकिशोर चौबे व अन्य लोग सैरपुर के घुवैला कमलाबाद में लगभग दो बीघा जमीन में अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। इसी तरह राजेश रावत और स्थानीय लोग कमलाबाद में दो बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए अवैध कॉलोनी बनवा रहे थे। प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को तोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें : Lucknow Weather Report: लखनऊ में देर रात हल्की बूंदाबादी से बदला मौसम, गर्मी व उमस से राहत
यह भी पढ़ें : UP Police: डीजी रैंक के तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला
यह भी पढ़ें : Good News: बैंकॉक के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मेले में दिखेंगी यूपी की बौद्ध विरासतें
यह भी पढ़ें : Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा-2 का भव्य आयोजन मंगलवार से, तैयारियां पूरी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us