Advertisment

लखनऊ के आईटीआई अलीगंज में रोजगार मेला, टाटा मोटर्स समेत कई कंपनियां कर रही भर्ती

लखनऊ के अलीगंज स्थित आईटीआई संस्थान में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें टाटा मोटर्स, एडेप्ट इंडिया और जेबीएल समेत कई कंपनियों ने भाग लिया।

author-image
Abhishek Mishra
Employment fair ITI Aliganj Lucknow

लखनऊ के आईटीआई अलीगंज में रोजगार मेला

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के अलीगंज स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में सोमवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में टाटा मोटर्स, एडेप्ट इंडिया और जेबीएल जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं। रोजगार की तलाश में सुबह से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी संस्थान पहुंचने लगे।

तीन सौ से अधिक पदों पर होगी भर्ती

आईटीआई के प्लेसमेंट प्रभारी एमए खान के अनुसार, इस भर्ती मेले में कुल 300 पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। टाटा मोटर्स में अप्रेंटिसशिप जबकि अन्य कंपनियों में ट्रेनी पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। चयनित अभ्यर्थियों को बीस हजार रुपये तक का मासिक वेतन, चिकित्सा सुविधा और पीएफ का लाभ मिलेगा।

शैक्षिक योग्यता के अनुसार मिलेगा मौका

इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई और डिप्लोमा धारक युवा भाग ले सकते हैं। कंपनियां चयन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के शैक्षणिक रिकॉर्ड, इंटरव्यू और मेडिकल जांच के आधार पर निर्णय लेंगी। हर पद के लिए योग्यता अलग तय की गई है और उसी अनुरूप वेतन का निर्धारण होगा।

यह भी पढ़ें :निजीकरण के खिलाफ जेल भरो अभियान की तैयारी, सोमवार से सिलसिलेवार आंदोलन की शुरुआत

Advertisment

यह भी पढ़ें :Crime News: सचिवालय के अपर निजी सचिव की पत्नी से चेन लूट, आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन

यह भी पढ़ें :Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल

Advertisment
Advertisment