Advertisment

Crime News: मदेयगंज में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी की मुठभेड़ में गिरफ्तारी, अवैध तमंचा बरामद

थाना मदेयगंज क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त कमल किशोर उर्फ भद्दर को घायलावस्था में गिरफ्तार किया। वह पोक्सो एक्ट व BNS की धाराओं में वांछित था। पुलिस पर फायरिंग करने पर जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ।

author-image
Shishir Patel
एडिट
photo

मुठभेड़ की जानकारी देते डीसीपी मध्य ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के थाना मदेयगंज क्षेत्र में आज सुबह पुलिस और एक दुष्कर्म के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। यह कार्रवाई थाना मदेयगंज पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट के तहत वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रघुवंशी ढाल के पास चेकिंग के दौरान की गई। इसी दौरान एक युवक बाइक से भागने लगा, जिसे पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए रोकने का प्रयास किया।

Advertisment

घायल अभियुक्त को अस्पताल में कराया भर्ती 

पुलिस टीम के पीछा करने पर आरोपी ने उन पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया, जिससे आरोपी घायल हो गया। घायल अभियुक्त को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आरोपी सीतापुर का रहने वाला

Advertisment

गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमल किशोर उर्फ भद्दर, निवासी कमियापुर, थाना मानपुर, जनपद सीतापुर (फिलहाल नया पक्का पुल, मदेयगंज) के रूप में हुई है। मौके से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा, एक खाली व एक मिस फायर कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पांच वर्षीय बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म 

डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव के अनुसार, मंगलवार को पक्का पुल इलाके में एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर तीन टीमों को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। टीम को सराहनीय कार्य के लिए 25,000 इनाम देने की घोषणा की गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: अब परेड से दूरी नहीं चलेगी, DGP ने अफसरों को जारी किया स्पष्ट निर्देश, न मानने वालों की खैर नहीं

यह भी पढ़ें :Crime News :कार ने मारी बाइक को टक्कर, बोनट में फंसी बाइक से निकली चिंगारी, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें :Good News : मुंबई राउंडटेबल मीटिंग में यूपी के लिए हजारों करोड़ के निवेश की घोषणाएं

Hindi news Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment