Advertisment

ऊर्जा मंत्री ने घूसखोर लाइमैन पर कार्रवाई के दिए निर्देश, 1912 कॉल सेंटर का किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री को जानकारी मिली कि बहराइच जनपद में एक बिजली उपभोक्ता का कनेक्शन जोड़ने के एवज में लाइनमैन दो हजार रुपये रिश्वत मांगी गई है।

author-image
Deepak Yadav
ak sharma

1912 हेल्पलाइन का औचक निरीक्षण करते ऊर्जा मंत्री एके शर्मा Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा मार्ग स्थित 1912 काल सेंट्रर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने 1912 में कस्टमर केयर प्रतिनिधियों के पास जाकर बिजली संबंधी उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनीं। मंत्री ने कहा कि जब तक उपभोक्ता पूरी तरह संतुष्ट न हो जाएं, तब तक समाधान के प्रयास जारी रखें। इसके अलावा उन्होंने कॉल सेंटर की दीवारों में आई सीलन को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

कनेक्शन जोड़ने के लिए मांगी रिश्वत 

निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री को जानकारी मिली कि बहराइच जनपद में एक बिजली उपभोक्ता का कनेक्शन जोड़ने के एवज में लाइनमैन दो हजार रुपये रिश्वत मांगी गई है। इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए मंत्री ने तत्काल मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल से फोन पर बात कर मामले से अवगत कराते हुए तत्काल लाइनमैन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उपभोक्ताओं की संतुष्टि सर्वोपरि

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं की बढ़ी मांग के अनुरूप विद्युत आपूर्ति की जा रही है। 1912 कॉल सेंटर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने में अहम भूमिका निभा रहा है। इसके महत्व को देखते हुए इसकी क्षमता को दोगुना कर दिया गया है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली से जुड़ी समस्या को लेकर उपभोक्ताओं के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल करने के बाद निधा्र समस्या दूर न होने पर वह मुआवजा के हकदार होंगे।

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

यह भी पढ़े : Crime News: एएसपी की पत्नी के आत्महत्या से उठे गंभीर सवाल, मायके पक्ष ने लगाए उत्पीड़न और साजिश के आरोप, मृतका पूर्व विधायक की बेटी थी

electricity | AK Sharma | 1912 | UP Energy Minister

electricity
Advertisment
Advertisment